हिसार

हिसार में 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 346 पर

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से बुधवार देर शाम को आई रिपोर्ट में बर्गर किंग, फाइनेंसर, डोगरान मोहल्ला के कांटेक्ट से छह व हांसी के एक ही परिवार के 4 लोगों सहित 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से ज्यादातर लोग कांटेक्ट-टू-कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं। इससे पहले भी जिले में 20 से अधिक 23, 24 और 29 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनको मिलाकर जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 325 से बढ़कर 346 पर पहुंच गया है।

इसके अलावा सिरसा और फतेहाबाद जिला निवासी एक महिला व युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। विभाग के अनुसार दोनों संक्रमित मरीज बाहरी जिले के निवासी हैं, जिस कारण उनकी गिनती जिले में नहीं की जाएगी।

विभाग द्वारा इन सभी संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस के जरिए कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर किया गया है। अभी विभाग की तरफ से डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन संक्रमित के संपर्क में आए परिजनों और लोगों की हिस्ट्री के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी संक्रमित के घर और आसपास की जगह को सैनिटाइज कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।

ये है संक्रमित की हिस्ट्री
– ज्योतिपुरा मोहल्ला निवासी संक्रमित युवती के संपर्क में आने के बाद डोगरान मोहल्ला निवासी 19 और 17 वर्षीय दो युवतियां तथा शिवनगर निवासी 22 वर्षीय युवती संक्रमित मिली हैं, जो डोगरान मोहल्ला में ही बने फैशन ब्यूटी पार्लर पर हेयर सैलून का काम करती हैं।

– शहर के सुंदर नगर निवासी 37 वर्षीय युवक पिछले वीरवार को अपनी कार के जरिए भिवानी जिले के एक्सिस बैंक में गया था। उसके बाद वह इसी मंगलवार को हिसार लौटा था। उसके बाद 7 जुलाई को विभाग द्वारा युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट वीरवार को कोरोना पॉजिटिव आई है।

– सैनियान मोहल्ला निवासी एक युवक वीरवार शाम को आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो संक्रमित मरीज से कांटेक्ट टू कांटेक्ट मिला है।

– सोरखी गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, 31 वर्षीय महिला और 4 वर्षीय बच्चा संक्रमित मरीज के कांटेक्ट से संक्रमित मिले हैं।

– सेक्टर-15 निवासी 24 वर्षीय युवक बुधवार शाम को रिपोर्ट में संक्रमित मिला है, जो गुरुग्राम में सेल्स एग्जीक्यूटिव का काम करता है। विभाग द्वारा उसे जिंदल अस्पताल में रेफर किया गया है।

– उमेद विहार कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट बुधवार शाम को कोरोना पॉजिटिव आई है। संक्रमित युवक बर्गर किंग का काम करता है।

– राजीव नगर निवासी 43 वर्षीय और 45 वर्षीय दो महिलाएं संक्रमित मरीज के कांटेक्ट से संक्रमित मिली हैं। अब विभाग द्वारा दोनों को जाट धर्मशाला के कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर किया गया है।

– जहाजपुल के नजदीकी प्रताप नगर निवासी बाप बेटा दोनों बुधवार शाम को रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो डोगरान मोहल्ला निवासी संक्रमित युवक के कांटेक्ट से मिले हैं। संक्रमित व्यक्ति फाइनेंसर का काम करता है।

– सेक्टर 14 निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। विभाग के अनुसार संक्रमित व्यक्ति का कांटेक्ट नगर निगम मेयर से बताया जा रहा है।

– विजय नगर निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति डोगरान मोहल्ला निवासी संक्रमित व्यक्ति के भतीजे की शादी में शामिल होने गया था। उसके बाद विभाग द्वारा व्यक्ति का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट बुधवार शाम को कोरोना पॉजिटिव आई है।

– शहर के जनकपुर एरिया निवासी 30 वर्षीय युवक बुधवार शाम को रिपोर्ट में संक्रमित मिला है, जो किसी शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौटा था।

Related posts

कोविड-19 वेक्सीनेशन कार्यक्रम बारे उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ली बैठक

हिसार में कोरोना ने लगाया शतक, 5 नए कोरोना संक्रमित मिले

18 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk