हिसार

तिरुपति बालाजी रसोई सिविल अस्पताल में रोगियों की कर रही भोजन सेवा

हिसार,
कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते जहां लोग पूरी सावधानी बरत रहे है, ऐसे में भारत विकास परिषद, विवेकानंद शाखा द्वारा संचालित तिरुपति रसोई से सिविल अस्पताल में जारी अपनी नि:शुल्क भोजन सेवा को बरकरार रखे हुए हैं। यह जानकारी देते हुए रामनिवास अग्रवाल सी.ए. ने बताया कि कोविड-19 से संदिगध महिला व पुरुष जिन्हें सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है, उनको भी चिकित्सकों की टीम की देखरेख में इसी रसाई से खाने की सेवा दी जा रही है। साफ-सफाई व खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

Related posts

किसान सभा ने महाशय फूलसिंह जांगड़ा की स्मृति में की शोक सभा

दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने उठाई पे ग्रेड बढ़ाने की मांग

छात्रों के हित के लिए काम करेगा छात्र संगठन : योगेश चौधरी