फतेहाबाद

राशन कार्ड का रंग ना देखे सरकार, जरूरतमंदों को दे राशन सामग्री : रेखा शाक्य

फतेहाबाद,
समाजसेविका रेखा शाक्य ने कहा है कि हर क्षेत्र मे बहुत जरूरतमंद परिवार है जो पेट भरने मे असमर्थ है। रेखा शाक्य ने कहा कि वो पहले भी सरकार से मांग कर चुकी हैं कि हरे राशनकार्ड के गरीब परिवारों को व मध्यम वर्ग के जरूरतमदो को सरकार राशन व अन्य जरूरी वस्तुऐ प्रदान करवाये ताकि लोकडाउन मे उनका परिवार का भी गुजारा कर सके। रेखा शाक्य ने कहा कि उनकी पुनः सरकार से पुरजोर मांग है कि सरकार राशन कार्डो का रंग ना देखे और गरीब व जरूरतमंदों को निशुल्क राशन वितरित करे और मध्यवर्ग का बिशेष ध्यान दें और फर्जी बीपीएल व गुलाबी राशन कार्डो की जाचं भी होनी चाहिये।
उधर, लॉकडाउन बढने के बाद समाजसेविका रेखा शाक्य ने अति जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरित किया जिसमे हर परिवार को 5 किलो आटा, चावल, मिर्च, हल्दी, नमक, चीनी, चायपती, दाल, तेल व गुड शामिल था। उनके साथ विनोद शाक्य भी मौजूद रहे।

Related posts

एटीएम को तोड़ने का प्रयास विफल, पुलिस जुटी मामले की जांच में

10 गांव के हजारों किसानों ने डीसी कार्यालय पर बोला हल्ला

राष्ट्रीय सांख्यिकीय मंत्रालय द्वारा एनएसएस के 78वें राउंड का कार्य शुरू, जिला के चार गांव चयनित