फतेहाबाद

लॉकडाउन में मनोहर सुविधा.. प्रदेश के सभी जिलों में टीवी के माध्यम से बच्चों को दी जा रही शिक्षा

टीवी पर होने वाले प्रसारण का समय व बच्चों को विषय में आने वाली दिक्कतों को कक्षा अध्यापक के साथ किया जाएगा सांझा

फतेहाबाद,
कोविड-19 के संक्रमण के चलते पूरे देश में किए गए लॉकडाउन के कारण स्कूली बच्चों, आम जनमानस, किसानों, गरीब परिवारों व जरूरतमंदों तथा प्रवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत न आए, इसके लिए प्रदेश सरकार ने राज्य में व प्रशासन ने जिला स्तर पर सभी पुख्ता प्रबंध किए हैं। विद्यार्थियों को घर बैठे ही गुणवतापूर्वक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए मनोहर सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।
कोरोना संक्रमण के कारण घरों पर बैठे राज्य के हजारों बच्चों में शिक्षा की अलख जगाने के लिए सरकार के आदेशों की पालना में निदेशालय शिक्षा विभाग ने बेहतर तरीका निकाला है। अब इन बच्चों को हरियाणा एजुसेट के जरिए 4 टीवी चैनलों पर विषयवार कक्षाओं का ज्ञान दिया जा रहा है। जिला स्तर पर प्रशासन व शिक्षा विभाग ने पूरा खाका तैयार कर घर बैठे ही टीवी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है।
लॉकडाउन में मनोहर सुविधा के तहत शिक्षा विभाग की इस पहल के बाद उपायुक्त एवं जिलाधीश के आदेशों की पालना में जिला फतेहाबाद के 853 स्कूलों में पढऩे वाले 1 लाख 69 हजार 588 बच्चों को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जाएगा, वहीं घर बैठे बच्चों को बेहतर शिक्षा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। जिला में फास्ट-वे सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा लोगों को केबल नेटवर्किंग सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। फास्ट वे सर्विस प्रोवाइडर ने चैनल नंबर 284 से 297 तक एजुसेट चैनल सैट निर्धारित किए है। इसके अलावा जिला में स्थानीय सिटी केबल पर इसके लिए चैनल नंबर 37 व 131 रिजर्व किया है। पहली से बाहरवीं तक की कक्षाओं का 4 चैनलों पर निर्धारित की गई समय सारणी के अनुसार प्रसार हो रहा है। प्रशासन की तरफ से जिला केसभी केबल ऑपरेटरर्स से को निर्देश दिए गए हैं कि वे हरियाणा एजुसेट के 4 चैनलों को टीवी प्रसारण समय सारणी अनुसार करते रहें ताकि लॉकडाउन की वजह से स्कूल बंद होने की स्थिति में बच्चों को पढ़ाया जा सके।
मनोहर सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश तथा जिलों के 22 हजार स्कूलों में पढऩे वाले सभी बच्चों के पास एंडरॉयड फोन, इंटरनेट, लैपटॉप, मोबाइल जैसी सुविधाएं नहीं हैं, ऐसे में बच्चों को ई-संचार के माध्यम से ई-लर्निग देना चुनौती लग रहा था। साथ ही अगर निदेशालय ई-संचार के जरिए इन सेवाओं का इस्तेमाल करता तो कई लाखों जीबी डाटा बच्चों को विषयवार ज्ञान देने में खर्च हो जाता और ऐसी स्थिति में इंटरनेट डाटा का संकट भी गहरा जाता। ऐसे में टीवी ही एक ऐसा माध्यम शेष बचा था, जिसके माध्यम से निदेशालय बच्चों में विषयवार ज्ञान देने के साथ-साथ इंटरनेट डाटा भी सुरक्षित कर सकता था। टीवी चैनलों पर हरियाणा एजुसेट के जरिए हिंदी व अंग्रेजी मीडियम के सभी बच्चों को समय सारणी अनुसार पढ़ाया जा रहा है। एक बार कक्षाओं के विषयवार सीधा प्रसारण होगा। अगर किसी कारण वह बच्चा उस समय टीवी देख नहीं पाता तो उस कक्षा के विषय का पुन: प्रसारण भी किया जाएगा ताकि बच्चा उस समय अपनी कक्षा विषय के ज्ञान को हासिल कर सके। टीवी पर होने वाले प्रसारण का समय व विषय में आने वाली दिक्कतों को कक्षा अध्यापक बच्चों के साथ साझा करेगा ताकि बच्चों को आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके। जिला फतेहाबाद के कुल 853 स्कूलों में 1 लाख 69 हजार 588 बच्चे है, जिनमें से जिला में 228 प्राइवेट स्कूलों में 69 हजार 246 बच्चे तथा 625 सरकारी स्कूलों में 1 लाख 342 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है।

Related posts

फ्लैग मार्च निकालकर जनता को करवाया सुरक्षा का एहसास

तेलंगाना के विद्यार्थियों को दी हरियाणा की संस्कृति की जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाट समुदाय के ‘एसपी’ को कुत्तों ने काटा, लोगों ने बड़ी मुश्किल से बचाया