फतेहाबाद

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने लगाया नागरिक हस्पताल में रक्तदान शिविर

फतेहाबाद,
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में कोविड-19 महामारी के दौरान जिले में रक्त की पूर्ति के लिए जिला रेडक्रॉस सचिव नरेश कुमार व सहायक सचिव रामजी लाल ने जिले की सभी समाजसेवी संस्थाओं से रक्तदान की अपील की गई थी, जिसमें आरएसओ प्रधान विरेंद्र नारंग, सचिव राजन, सुखदेव काला पीला, भूप सिंह नैन, शहीद भगत सिंह ब्रिगेड से मुकेश राणा , दीपक प्रजापति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया व ब्लड बैंक में रक्तदान किया व समाज सेवी अशवनी कुमार रतिया, रेडक्रॉस वॉलेंटियर हैप्पी सिंह रतिया जो विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर लंगर की सेवा का कार्य कर रहे हैं, इन दोनों ने ब्लड की कमी को देखते हुए ब्लड बैंक नागरिक हस्पताल फतेहाबाद में स्वयं पहुंचकर रक्तदान किया। 16 अप्रैल वीरवार को 35 युनिट रक्त एकत्रित किया गया है। जिला रेडक्रॉस सचिव नरेश कुमार द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया तथा डीएसपी दलजीत बेनिवाल व उप सिविल सर्जन डॉ हनुमान ने विश्ष्टि अतिथि के रूप में रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी रक्तदाताओं को बैज लगाकर अपना आशीर्वाद दिया तथा उनके भविष्य की कामना की।
जिला रेडक्रॉस सचिव नरेश कुमार व सहायक सचिव रामजी लाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान स्थानीय नागरिक हस्पताल ब्लड बैंक में अब तक लगभग 135 युनिट रक्त एकत्रित हुआ है व जिले की सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं रक्तदान हेतू बढ़-चढ़ कर भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी सामाजिक-धामिक संस्थाओं ने आश्वस्त किया है कि जिला में लॉकडाउन के दौरान भविष्य में भी रक्त की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बड़े रक्तदान कैम्पों का आयोजन नहीं किया जा सकता, इसलिए सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए जिले से दो-दो रक्तदानियों को ब्लड बैंक नागरिक हस्पताल में बुलाकर रक्तदान करवाया जा रहा है।

Related posts

पेट्रोल पंप से 78 लीटर तेल चुराकर कार सवार फरार, सीसीटीवी कैमरों में कैंद हुई पूरी वारदात

Jeewan Aadhar Editor Desk

15 दिनों तक नाबालिग को बंधक बनाकर किया रेप

Jeewan Aadhar Editor Desk

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने किया 12 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण