हिसार

कोरोना पर बनाई चित्रकारी-लॉकडाऊन के लाभ बताए

हिसार,
लॉकडाऊन के कारण आजकल बच्चे घर में रहकर अपनी प्रतिभा निखारने में लगे हुए हैं। आए दिन बच्चे कुछ नया करने की सोच रहे हैं। लाहौरिया स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा प्रभुता सपरा ने कोरोना वायरस पर पेंटिंग बनाते हुए इससे होने वाले नुकसान के साथ-साथ महामारी से बचने के उपायों को भी बेहतर ढंग से समझाया है। पेंटिंग में ऊपर प्रोब्लम लिखते हुए बताया गया है कि इससे जो नुकसान हुआ, उसमें इकनोमी, बिजनेस, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, एजुकेशन, शेयर मार्किट व प्यूपल आर हेल्पलैस आदि शामिल हैं। इसके बाद सोल्यूशन लिखते हुए लॉकडाऊन मुख्य उपाय बताया गया है। इसके साथ-साथ स्टे होम, वियर मास्क, बी सेफ, वॉश यूवर हैंड्स, क्वांरटाइन, होप, कीप डिस्टेंस, स्टे हैल्थी हैप्पी लिखकर दर्शाया गया है।

Related posts

मंगाली गांव में युवाओं को रोजगार के अवसर, खेलों को बढ़ावा देने की संभावनाओं को जाना

Jeewan Aadhar Editor Desk

विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर किसान सभा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

आदमपुर सहित 22 नगरपालिकाओं व 4 नगरपरिषदों के चुनाव का प्रारुप जारी