हिसार

कोरोना पर बनाई चित्रकारी-लॉकडाऊन के लाभ बताए

हिसार,
लॉकडाऊन के कारण आजकल बच्चे घर में रहकर अपनी प्रतिभा निखारने में लगे हुए हैं। आए दिन बच्चे कुछ नया करने की सोच रहे हैं। लाहौरिया स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा प्रभुता सपरा ने कोरोना वायरस पर पेंटिंग बनाते हुए इससे होने वाले नुकसान के साथ-साथ महामारी से बचने के उपायों को भी बेहतर ढंग से समझाया है। पेंटिंग में ऊपर प्रोब्लम लिखते हुए बताया गया है कि इससे जो नुकसान हुआ, उसमें इकनोमी, बिजनेस, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, एजुकेशन, शेयर मार्किट व प्यूपल आर हेल्पलैस आदि शामिल हैं। इसके बाद सोल्यूशन लिखते हुए लॉकडाऊन मुख्य उपाय बताया गया है। इसके साथ-साथ स्टे होम, वियर मास्क, बी सेफ, वॉश यूवर हैंड्स, क्वांरटाइन, होप, कीप डिस्टेंस, स्टे हैल्थी हैप्पी लिखकर दर्शाया गया है।

Related posts

फागण आयो रे चलो श्याम के दवारे….

दहेज पर चोट : एक रुपया लेकर की बेटों की शादी

परिवार के साथ सोई युवती हुई लापता, पुलिस लगी तलाश में