फतेहाबाद

जिला में अब तक 7 लाख 5 हजार 794 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद : बांगड़

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में अब तक 705794 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है जबकि 690738 मीट्रिक टन का उठान किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए संबंधित विभाग द्वारा सभी प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उपायुक्त ने किसानों से भी आग्रह किया है कि वे सामाजिक दूरी बनाएं रखें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिला में गेहूं फसल की आवक जोरों पर है और इसके उठान का कार्य निरंतर जारी है। उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 705794 मीट्रिक टन गेहूं फसल में से फूड सप्लाई ने 292126 मीट्रिक टन, हैफेड ने 225033 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 82747 मीट्रिक टन तथा एचडब्ल्यूसी ने 105888 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है, जबकि 690738 मीट्रिक टन गेहूं की फसल का उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 280847 मीट्रिक टन, हैफेड ने 223488 मीट्रिक टन, एफसीआई ने 82133 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 104270 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया है।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि जिला में अब तक 18653.90 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है, जिसमें भट्टू मंडी में 12371.04 मीट्रिक टन और भूना मंडी में 6282.86 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है। इसके साथ-साथ 18653.90 मीट्रिक टन सरसों का उठान हुआ है, जिसमें भट्टू मंडी से 12371.04 मीट्रिक टन तथा भूना की मंडी से 6282.86 मीट्रिक टन सरसों की फसल का उठान हुआ है।
डीसी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लीयरेंस कमेटी की बैठक 3 जून को
डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी) की 49वीं बैठक 3 जून को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैैठक का आयोजन डिस्ट्रिक्ट लेवल क्लीयरेंस कमेटी के चैयरमेन एवं उपायुक्त डॉ नरहरि सिंह बांगड़ की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में किया जाएगा। जिला उद्योग केंद्र कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार डीएलसीसी की बैठक में जिला परिषद, डीएचबीवीएन, पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, जन स्वास्थ्य, मार्केटिंग बोर्ड, आबकारी एवं कराधान आयुक्त विभाग, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, श्रम विभाग, डीडीपीओ, शहरी स्थानीय निकाय, नगर योजनकार, वन विभाग, किसान एवं कल्याण विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, डीएफएससी, हरेडा, अग्रिशमन विभाग आदि संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। बैठक में भाग लेने वाले सभी कमेटी के सदस्यों से यह भी कहा गया है कि वे अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट के साथ आयोजित होने वाली बैठक में सही समय व स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

नागरिक अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोगों की सूचना प्रशासन को दें : महानिदेशक

सरपंच पर जानलेवा हमला, गंभीरावस्था में हिसार रैफर

विधायक नापा ने किया अलीका खरीद केंद्र का दौरा