फतेहाबाद

घर में मिला किंग कोबरा, इन्वेटर की बैटरी को बनाया था ठिकाना

फते​हाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद जिले के टोहाना की प्रभाकर कालोनी के एक घर में जहरीला किंग कोबरा सांप घुसने से परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। घर के मालिक ने इसकी सूचना तुरंत वन्यजीव रक्षक विभाग को दी। विभाग टीम के सदस्य डा.गोपी राम सांप पकड़ने के औजारों के साथ मौके पर पहुंचे व काफी देर के बाद सांप को काबू किया।

डा.गोपी राम ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि प्रभाकर कालोनी के एक घर में सांप घुस आया है उसने इसकी सूचना वन्यजीव रक्षक विभाग के अधिकारियों को दी। उनके दिशा निर्देश अनुसार मौके पर पहुंचकर देखा की सांप घर की गैलरी में रखे इन्वेटर की बैटरी के नीचे बैठा हुआ है। काफी मुश्क्त के बाद सांप को पकड़ा गया।

Related posts

यू—ट्यूब से जैविक खेती सीख संवार ली अपनी किस्मत

Jeewan Aadhar Editor Desk

आम जरूरत के सामान को खरीदने में नागरिक सोशल दूरी रखें : डीसी

गुमशुदगी के बाद मिले सरपंच प्रतिनिधि की जहरीले पदार्थ के सेवन से हालत बिगड़ी