फतेहाबाद

घर में मिला किंग कोबरा, इन्वेटर की बैटरी को बनाया था ठिकाना

फते​हाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद जिले के टोहाना की प्रभाकर कालोनी के एक घर में जहरीला किंग कोबरा सांप घुसने से परिवार के सदस्यों में हड़कंप मच गया। घर के मालिक ने इसकी सूचना तुरंत वन्यजीव रक्षक विभाग को दी। विभाग टीम के सदस्य डा.गोपी राम सांप पकड़ने के औजारों के साथ मौके पर पहुंचे व काफी देर के बाद सांप को काबू किया।

डा.गोपी राम ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि प्रभाकर कालोनी के एक घर में सांप घुस आया है उसने इसकी सूचना वन्यजीव रक्षक विभाग के अधिकारियों को दी। उनके दिशा निर्देश अनुसार मौके पर पहुंचकर देखा की सांप घर की गैलरी में रखे इन्वेटर की बैटरी के नीचे बैठा हुआ है। काफी मुश्क्त के बाद सांप को पकड़ा गया।

Related posts

20 लाख का चूरापोस्त बरामद, तस्कर पुलिस को गच्चा देकर भागे

फतेहाबाद में हादसा, बाइक सवार की मौत

अच्छी पहल : आंगनबाड़ी वर्कर व हेल्पर बना रही मास्क