फतेहाबाद

लॉकडाउन की पालना न करने पर 32 लोगों के खिलाफ कार्यवाही, 55 बोतल नाजायज व 20 बोतल देशी शराब बरामद

विशेष अभियान के तहत पुलिस ने जब्त की 1100 लीटर लाहन, एसपी बोले जारी रहेगा अभियान

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के दौरान जिला पुलिस ने 10 केस दर्ज कर 32 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। शहर थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में 5 जगहों पर लॉकडाउन का उलंघन करने पर 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें शिवालय मार्किट से 1, तुलसी चौक से 4, भोड़िया खेड़ा 6, मिनी बाई पास से 1 और वही भोड़िया खेड़ा से 9 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किया गए हैं। इस दौरान पुलिस ने 8 बोतल देशी शराब भी बरामद की है। थाना सदर टोहाना व सदर फतेहाबाद पुलिस ने नांगला व अकांवाली गांव से दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनके कब्जे से 7 बोतल नाजायज शराब व 12 बोतल देशी शराब बरामद की। जबकि रतिया सदर थाना पुलिस ने ढ़ाणी कुकड़वाली व गांव बादलगढ़ मे दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए इनके कब्जे से 48 बोतल नाजायज शराब व 1100 लीटर लाहन बरामद किया। वहीं एक अन्य मामले में भूना थाना पुलिस ने लॉकडाउन का के नियमों को तोड़ने के चलते गांव ढाणी भोजराज के 6 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की है। उक्त सभी मामलों में संबंधित थाना पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि जिला पुलिस लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए प्रतिबध है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के नियमों को तोड़नें वालों तथा नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।
नियमों की अवहेलना करने पर 14 वाहनों को किया इंपाउंड, 58 के काटे चालान
लॉकडाउन के दौरान बिना किसी जरूरी काम के अपने घरों से बाहर घूमने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। जिला पुलिस ने शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर बिना किसी कारण के बाहर घूमने वाले 72 वाहन चालकों पर कार्यवाही की है। उक्त में से 14 वाहनों को इंपाउंड किया गया है जबकि 58 वाहनो के चालान काटे गए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस लॉकडाउन के बारे में लोगों को लगातार अवगत करवा रही है तथा उनसे अपने घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील भी कर रही है। लेकिन फिर भी कुछ लोग बिना किसी काम के अपने घरों से बाहर निकल आते हैं। उन्होंने बताया कि इसी के चलते जिला पुलिस बिना किसी जरूरी काम के घरों से वाहन निकलने वाले वाहनों को इंपाउंड व चालान काटने का अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला वासी लॉकडाउन की पालना करें तथा अपने घरों में ही रहें ताकि कोरोना जैसे संक्रमण से जिला बचा रहे।

Related posts

फतेहाबाद जिला के कोने-कोने में पहुंच रहा जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का जागरूकता वाहन

जिला में गांव अहसीलदार व जाखल मंडी नजदीक नागरिक हस्पताल का क्षेत्र हॉट-स्पॉट एरिया घोषित

डेरा सच्चा सौदा प्रकरण : एसआईटी की टीम ने दिनभर की जांच