हिसार

ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों का सम्मान

हिसार,
लॉकडाऊन में भी अपनी ड्यूटी देकर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने पर ब्रह्मपुरी क्षेत्र (शांति नगर) वासियों ने नगर निगम के सफाई कर्मचारियों अजमेर, सुभाष, राज व गीता का फूल बरसा कर व नकद राशि देकर सम्मानित किया। बाई मुक्त प्रकाशानंद के सान्निध्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र वासियों गुलशन सेहरा, अर्जुन मेहता, एस.के.मिनोचा, प्रेम कालड़ा, राजकुमार भ्याणा, राजकुमार नांगरु, सुभाष बजाज, रिंकू छाबड़ा, गुलशन नागपाल, राजेश ठकराल, जगदीश मिनोचा, सुनील पलम्बर, गीता, कमलेश, सरला आदि भी मौजूद रहे। क्षेत्र वासियों ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी फैले होने के बावजूद उक्त सफाई कर्मचारी कालोनी को साफ रखने में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

Related posts

भारतीय नव वर्ष व नवरात्रों के अवसर पर कार्यक्रम 13 को

डॉ. अशोक मलिक लुवास के नए जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त

कोविड 19 संकट में सावन कृपाल रूहानी मिशन गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा खाद्य सामग्री

Jeewan Aadhar Editor Desk