सिरसा

पहल : जरूरतमंदों को मास्क वितरित कर रही है जिला बाल कल्याण परिषद

5 टीमों द्वारा तैयार किए जा रहे हैं मास्क, सोशल डिस्टेंस का बताया जा रहा है महत्व

सिरसा,
जिला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला बाल कल्याण परिषद सराहनीय भूमिका अदा करते हुए न केवल लोगों को सावधानी बरतने बारे बता रही हैं बल्कि आमजन को घरों में सुरक्षित रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखने का आह्वïान कर रही है। परिषद में चलाए जा रहे सिलाई सैंटर में महिलाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर खुद मास्क तैयार किए जा रहे हैं जिन्हें जरूरतमंदों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ यह लड़ाई हम सबको एकजुटता, संयम व आपसी सहयोग से जीतनी है। जिला सिरसा में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं और प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी जरूरतमंदों को इस संकट की घड़ी में भोजन पहुंचा रहे हैं जो सराहनीय है।

Related posts

जिला में 150 बाहरी लोगों को किया ट्रेस, जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं : उपायुक्त

आखिरकार ब्लैक में मीटर बेचने वाले पर करना पड़ा मामला दर्ज

500-500 के नकली नोट चलाने की फिराक में था युवक, पुलिस ने दबोचा