हिसार

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने मास्क व सैनेटाइजर बांटे

हिसार,
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल हरियाणा प्रान्त की विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री प्रेम शंकर व प्रान्त मंत्री ऋषि पाल ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हरियाणा के विभाग व प्रान्त के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान कोरोनो महामारी पर कार्यकर्ताओं से समाज व प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से चर्चा में समाज में मास्क व लिक्विड सैनेटाइजर बांटने तथा प्रवासी लोगों के भोजन की व्यवस्था करने को कहा गया।
संगठन मंत्री प्रेम शंकर ने इस कार्य में पहले से लगी संस्थाओं व समाजसेवियों का आभार जताया। बजरंग दल विभाग सह संयोजक संजीव चौहान ने बताया कि कोरोनो महामारी में बजरंग दल के 28 कार्यकर्ता लगे हुए हैं। मंगाली प्रखंड गांव कलवास में 4 कार्यकर्ता रमेश, प्रवीण, सुंदर, अजय बैंकों में ड्यूटी दे रहे गांव कैमरी 10 कार्यकर्ता अमर, मुन्ना, घीसाराम व कमल आदि बैंकों में ड्यूटी दे रहे हैं। 4 कार्यकर्ता बहबलपुर से अजय, हेमचन्द्र, नसीब के अलावा 10 कार्यकर्ता रमाशंकर, अतुल, राजीव, संदीप, नवीन आदि रेडक्रॉस आदि में सहभागिता कर रहे हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गत सायं बारह क्र्वाटर रोड पर सैंकड़ों मास्क व सैनिटाइजर वितरण किए। इस अवसर पर जितेंद्र सोनी, रमाशंकर, राजीव, अतुल, प्रवीण तासिड़, लक्की चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related posts

चुनाव में अंकित बने छात्र संघ के प्रधान

कुलदीप की हत्या को लेकर गांव के ही युवक पर शक, गांव बना हुआ है आपराधिक गैंग

बिजनेस पॉल्युशन को लेकर कॉमर्स के विद्यार्थियों ने किया समाज को सचेत

Jeewan Aadhar Editor Desk