हिसार

सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म केंद्रीय राज्य फार्म के कर्मचारियों ने अपने वेतन से 150 बैग राशन निगम को सौंपा

31 मार्च को भी सूखे राशन के 100 बैग जरूरतमंद लोगों को बांटे थे

हिसार
सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म की ओर से सूखा राशन देने का सिलसिला जारी है। कर्मचारियों ने अपने वेतन से एक लाख रूपये की राशि जमा की है। शनिवार को नगर निगम एसई रामजीलाल को फार्म के अधिकारियों ने 150 बैग सूखे राशन के सौंपे। सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म के डारेक्टर डॉ प्रवेश कुमार ने कहा कि गरीब, जरूरतमन्द और प्रवासी लोगों के लिए 100 बैग राशन के 31 मार्च को सनातनधर्म संस्था की मदद से महावीर काॅलोनी एरिया में बांटे थे। आज 150 बैग सूखे राशन के नगर निगम एसई रामजीलाल को हमने सौंपे है, ताकि जरूरतमंद व प्रवासी लोगों को भूखा न सोना पड़े। बैग में 5 किलो आटा, 1 किलो चीनी, 1 पैकेट नमक, 100 ग्राम हल्दी व 100 ग्राम मिर्च, 1 किलो दाल, सरसों तेल व 1 साबुन है। उन्होंने बताया कि सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म के कर्मचारियों की ओर से सूखे राशन बांटने को लेकर एक लाख रूपये की राशि जमा की गई है। उस राशि से यह राशन खरीदकर बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में हम सब को मिलकर जरूरतमंद, गरीब व प्रवासी लोगों के लिये भोजन की व्यवस्था करनी चाहिये। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई गाइड लाइन का पालन करते हुए घरों में रहे और मास्क का प्रयोग करें।
नगर निगम एसई रामजीलाल ने कहा कि सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म ने 150 बैग सूखे राशन के जरूरतमंद, गरीब व प्रवासी लोगों के लिये दिये है। सिरसा रोड राष्ट्रीय बीज फार्म व केंद्रीय राज्य फार्म के अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जाते हुए एसई रामजीलाल ने कहा कि शहर में कोई व्यक्ति भूखा न सोये, इसको लेकर व्यवस्था संस्थाओं और प्रशासन की ओर से की जा रही है। इस मोके पर डॉ अश्विनी शर्मा, राजेश कुमार, जगदीश गोदारा आदि मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में नवाचार को स्टार्टअप में कैसे परिवर्तित किया जाए : एग्रीबिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर

आदमपुर में दूषित पेयजल ​की सप्लाई से लोग परेशान, शिव कॉलोनी, आनाज मंडी से लेकर जवाहर नगर तक एक ही समस्या

हिसार में महिला जज सहित कोर्ट के 11 सदस्य क्वारनटीन