हिसार

अणुव्रत समिति ने जरूरतमंद की सहायता के लिए बढ़ाए हाथ

हिसार,
लॉकडाउन के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे शहर के सैनियान मोहल्ला निवासी रहमत खान के लिए अणुव्रत समिति एक मसीहा बनकर सामने आई। पेशे से टेलर का काम करने वाले रहमत खान लॉकडाउन के बाद दिल्ली से वापस लौटे, लेकिन काम न मिलने के कारण आर्थिक तंगहाली में गुजर रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही अणुव्रत समिति के प्रधान सत्यपाल शर्मा व सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने समिति की तरफ से उन्हें घर के राशन की आवश्यक सामग्री भेंट की और विश्वास दिलाया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी सामने नहीं आने दी जाएगी। रहमत खान व उसके परिवार ने समिति के इस कदम को मानवता के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि पहले वे इस दुविधा में थे कि बिना काम के परिवार का गुजार कैसा होगा, लेकिन अब अणुव्रत समिति जैसी संस्थाओं द्वारा उनकी सहायता के लिए उठाए कदमों से उनमें एक नए जोश का संचार हुआ है। समिति के प्रधान सत्यपाल शर्मा व सचिव राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के जरूरतमंद लोगों के लिए अणुव्रत समिति पहले भी सहायता करती रही है और आगे भी अपना सहयोग जारी रखेगी। मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक ओमप्रकाश जांगड़ा ने अणुव्रत समिति की इस पहल की सराहना करते हुए अन्य सामाजिक संगठनों से भी आह्वान किया कि वे इस तरह के जरूरतमंद लोगों की सहायता करें जो बिना सरकारी सहायता के लिए आर्थिक परेशानियों का सामाना कर रहे हैं। ताकि इस संकट की घड़ी में मानवता का परिचय दिया जा सके। इस मौके पर जगदीश गर्ग, अनिता, बिमला, निर्मलामोंटी, महाबीर प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related posts

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में भाषा कौशल पर तीन सप्ताह का ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स आयोजित

शिवांगी की उपलब्धि इतनी बड़ी कि पीएम मोदी की जुबां पर भी चढ़ा नाम : गोदारा

बारिश से पहले महावीर कॉलोनी से ब्रहमज्ञान कुटिया तक बरसाती नाला बनाने के आदेश

Jeewan Aadhar Editor Desk