हिसार

हादसों को न्योता दे रहा कैमरी-टोकस रोड पर बना रेलवे अंडरब्रिज

हिसार,
जिले के गांव कैमरी से टोकस रोड के बीच रेलवे अंडरब्रिज लगभग एक साल पहले बनाया गया था परंतु रेलवे अंडरब्रिज गंदे पानी की ड्रेन के बिल्कुल सटा होने के कारण ड्रेन का पानी रिस रिस कर अंडरब्रिज में आ जाता है। इसी कारण नये बने अंडरब्रिज की हालत खस्ता हो चुकी है। अंडरब्रिज के अंदर लगभग दो-तीन फट गहरे गड्डे हो चुके है जिससे वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अंडरब्रिज के अंदर से छोटे वाहन नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि पानी लगभग दो ढाई फीट तक जमा रहता है जिसके कारण वाहन नहीं निकल पाते हैं और कई बार पानी के बीच में छोटी गाडियां बंद हो जाती है तो लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
युवा कांग्रेस नेता मनोज टाक माही ने कहा कि यह हालात बिना बारिश के हैं। बारिश के मौसम में तो यहां तालाब जैसा हाल हो जाता है 4 से 5 फिट तक पानी चढ़ जाता है। इस अंडरब्रिज का पानी निकालने का कोई भी भी प्रबंध नहीं है। ऐसे में सारा पानी अंडरब्रिज में ही भरता है और यह कमजोर होता जा रहा है ऐसा ही रहा तो यहां आने वाले समय मे बड़ा हादसा भी हो सकता है और उसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि अंडरब्रिज बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए और इसकी जांच की जाए। आसपास के लोगों के लिए यह अंडरब्रिज जानलेवा वह खतरनाक साबित हो उससे पहले इसकी सुध ली जाए व ड्रेन के रिसाव को रोक कर समस्या का समाधान किया जाए। ग्रामीणों के अनुसार यह रोड गांव कैमरी को राजगढ़ रोड से, टोकस, पातन, गंगवा, देवा आदि गांवों से जोड़ता है।

Related posts

विभागीय निर्देशानुसार काम नहीं कर रहे रोडवेज अधिकारी : तालमेल कमेटी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर पुलिस ने अवैध हथियार सहित जवाहर नगर के युवक को गिरफ्तार किया

Jeewan Aadhar Editor Desk

जीएम के घेराव बारे तालमेल कमेटी ने 31 को बुलाई बैठक

Jeewan Aadhar Editor Desk