फरीदाबाद

भोंडसी जेल में पहुंचा कोरोना, जेल वार्डन निकला पॉजिटिव

सोहना,
हरियाणा में कोरोना का कहर लगातर जारी है। अब ये बीमारी जेल तक में जा पहुंची है। सोहना की भोंडसी जेल के वार्डन को कोरोना होने की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई है। जानकारी के अनुसार जेल वार्डन की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही थी। इसके चलते उनके टेस्ट किए गए थे।

आज डॉक्टरों ने रिपोर्ट आने पर उसे कोरोना होने के बारे में जानकारी दी। वार्डन को सेक्टर 10 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वार्डन के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जल्द जांच की जाएगी।

Related posts

घर को बना दिया था वेश्यावृति का अड्डा, पुलिस वाले से 500 रुपये में कर लिया सौदा

नामी अस्पताल में कीड़े वाली ग्लूकोज ड्रिप चढ़ाई मरीज को

ओडिशा के राजभवन को आदिवासियों के कल्याण का सेंटर बना दूंगा- प्रोफेसर गणेशी लाल