हिसार

बेसहारा गोवंश से मारपीट करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व सही धाराएं लगाने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा

हरयाणा राज्य गोशाला संघ व गौपुत्र सेना ने कार्रवाई की मांग उठाई

हिसार,
बरवाला में बेसहारा गोवंश के साथ बर्बरतापूर्वक लाठी-डंडों से मारपीट करने, गर्म पानी तथा तेजाब और नुकुले हथियारों से गौवंश को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में बरवाला विकलांग गौरक्षा संगठन नें थाना बरवाला में 27 फरवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी।
इस मामले में हरयाणा राज्य गोशाला संघ के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर आर्य ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही हैं। इस प्रकार की घटना समाज में निंदनीय है क्योंकि सभी जीवों को जीने का अधिकार है। बरवाला थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं पड़ा। वे बेखौफ होकर घूम रहे है तथा उनके बेसहारा गोवंश पर अत्याचार अब भी जारी है। पुलिस ने केवल पशु क्रूरता के तहत धारा 11 लगाकर मुकदमा दर्ज किया है जबकि इसमें धारा 428 व 429 का भी प्रावधान है। गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर बरवाला के एसडीएम व डीएसपी को ज्ञापन देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हमनें सबूत के तौर पर सीडी व चारों आरोपियों के नाम दिए हैं। मजबूरन हमें एसपी को ज्ञापन सौपना पड़ा ताकि भविष्य इस प्रकार की घटना न हो। इस दौरान कृष्ण रलिया, प्रमोद स्वामी, दीपक व प्रवीन मौजूद रहे।

Related posts

सरकार को गेहूं खरीद पर किसानों को 200 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए : बजरंग गर्ग

केंद्र ने छोटे उद्योग बंद करके व छोटे व्यापारियों का व्यापार छीनने का काम किया : गर्ग

रेलवे प्रोजेक्ट मंजूर होने के बावजूद काम शुरू नहीं : दुष्यंत चौटाला