हिसार

बेसहारा गोवंश से मारपीट करने वाले सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व सही धाराएं लगाने के लिए एसपी को ज्ञापन सौंपा

हरयाणा राज्य गोशाला संघ व गौपुत्र सेना ने कार्रवाई की मांग उठाई

हिसार,
बरवाला में बेसहारा गोवंश के साथ बर्बरतापूर्वक लाठी-डंडों से मारपीट करने, गर्म पानी तथा तेजाब और नुकुले हथियारों से गौवंश को चोट पहुंचाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अभी तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस संबंध में बरवाला विकलांग गौरक्षा संगठन नें थाना बरवाला में 27 फरवरी को एफआईआर दर्ज कराई थी।
इस मामले में हरयाणा राज्य गोशाला संघ के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर आर्य ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही हैं। इस प्रकार की घटना समाज में निंदनीय है क्योंकि सभी जीवों को जीने का अधिकार है। बरवाला थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया लेकिन आरोपियों पर कोई असर नहीं पड़ा। वे बेखौफ होकर घूम रहे है तथा उनके बेसहारा गोवंश पर अत्याचार अब भी जारी है। पुलिस ने केवल पशु क्रूरता के तहत धारा 11 लगाकर मुकदमा दर्ज किया है जबकि इसमें धारा 428 व 429 का भी प्रावधान है। गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने बताया कि इस मामले को लेकर बरवाला के एसडीएम व डीएसपी को ज्ञापन देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हमनें सबूत के तौर पर सीडी व चारों आरोपियों के नाम दिए हैं। मजबूरन हमें एसपी को ज्ञापन सौपना पड़ा ताकि भविष्य इस प्रकार की घटना न हो। इस दौरान कृष्ण रलिया, प्रमोद स्वामी, दीपक व प्रवीन मौजूद रहे।

Related posts

कर्मचारियों की मांगों के समाधान के प्रति एसएसई का रवैया उपेक्षापूर्ण : यूनियन

सेवा व सहयोग में जुटे आदमपुर के युवा, ग्रामीण कर रहे प्रशंसा

Jeewan Aadhar Editor Desk

ब्रह्माकुमारीज के मोहल्ला ज्योतिपुरा केंद्र में टीकाकरण करके मनाया भारत की आजादी का महोत्सव