हिसार

दड़ौली रोड पर हुआ सड़क हादसा..दो युवक गंभीर रुप से घायल

आदमपुर (अग्रवाल)
देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दड़ौली रोड पर एक सड़क हादसे में दो युव​क गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को लोगों ने तुुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनोें को हिसार रैफर कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र, अश्वनी व प्रदीप ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दड़ौली से बुलेट बाइक पर आ रहे दो युवकों का संतुलन अचानक बिगड़ गया और बाइक सीधे बिजली के पोल से जा टकराया। स्पीड अधिक होने के कारण बाइक काफी दूर जाकर गिरा। हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से दोनों को हिसार रैफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोबाइल के आधार पर बाइक चालक की पहचान जवाहर नगर निवासी सन्नी के रुप में हुई।

सन्नी के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। परिजन तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और दोनों घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां अभी तक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जॉब की खोज में है.. और वेतन भी अच्छा चाहिए तो…मार्केटिंग के क्षेत्र में आईए..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

बजट में किसी वर्ग के लिए कुछ नहीं : पूनिया

पार्क के विकास व सौंदर्यकरण को लेकर चारों धाम पार्क सोसायटी की बैठक आयोजित

टैक्सी चालक को सुलाकर कार ले उड़ा उपभोक्ता, मामला दर्ज