आदमपुर (अग्रवाल)
देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दड़ौली रोड पर एक सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को लोगों ने तुुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया लेकिन चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनोें को हिसार रैफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र, अश्वनी व प्रदीप ने बताया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दड़ौली से बुलेट बाइक पर आ रहे दो युवकों का संतुलन अचानक बिगड़ गया और बाइक सीधे बिजली के पोल से जा टकराया। स्पीड अधिक होने के कारण बाइक काफी दूर जाकर गिरा। हादसे में दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों युवकों को बेहोशी की हालत में अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां से दोनों को हिसार रैफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोबाइल के आधार पर बाइक चालक की पहचान जवाहर नगर निवासी सन्नी के रुप में हुई।
सन्नी के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। परिजन तुरंत अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचे और दोनों घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां अभी तक दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।