हिसार

किसानों से हो रही लूट के विरोध में सचिव को ज्ञापन सौंपा

हिसार,
अखिल भारतीय किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल आज जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अगुवाई में हिसार सरसों खरीद केंद्र, नई सब्जी मंडी व अनाज मंडी में सरसों खरीद की प्रक्रिया का अवलोकन गया तो वहां पर किसानों के साथ भारी लूट व गड़बड़ी मिली। सरसों खरीद करने वाले आढ़ती किसानों से 50 किलो के एक कट्टे का लेबर चार्ज रुपए 17 ले रहे थे जोकि सरकारी आदेश 5 रु 10 पैसे सर्कुलर नं 21431 तारीख 13-04-18 के हिसाब से होना चाहिये। इसी तरह खाली कट्टे के 580 ग्राम के बदले 800 ग्राम कटोती कर रहे हैं जोकि किसानों के साथ अन्याय व लूट है। प्रतिनिधिमंडल हैफेड के जिला मैनेजर राजेन्द्र गिल, जिला नाप तोल अधिकारी साहबराम से मिला व लूट का ब्योरा दिया तथा मार्किट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह को इस लूट को बंद करवाने का ज्ञापन सौंपा।
उपरोक्त तीनों अधिकारीयों ने माना कि किसानों के साथ अन्याय व लूट हुई है तथा इस लूट को बंद करवाने का आश्वासन दिया परन्तु उधर आढ़तियों के प्रधान छबील दास केडिय़ा ने कहा कि हम तो 800 ग्राम काटा व हर कट्टे की रुपए 17 लेबर ही चार्ज लेंगे। यह तो हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, हमें कोई नहीं रोक सकता है। अगर किसानों की लूट इसी तरह होती रही तो किसान सभा इसे बंद करवाने के लिए आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी, चाहे फिर जेल ही क्यों न जाना पड़े या लाठी गोली खानी पड़े। पूर्व जिला सचिव सूबे सिंह बूरा ने कहा कि लोकडाउन के कारण पिछले सालों की तरह गांव वाईज रोस्टर नहीं बनने तथा 25-25 किसानों के पास खरीद बाबत मैसेज आने के चलते एक ही परिवार की सरसों बेचने के लिए तीन-तीन बार अनाज मंडी में आने से अतिरिक्त खर्च करने पड़ते हैं। इसके सिवाय नमी के नाम पर भी किसानों को परेशान किया जा रहा है। किसान सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने बताया कि आज के प्रतिनिधिमंडल में राजकुमार ठोलेदार, वजीर सिंह, रामानंद, राजू, महेंद्र बेनीवाल, महाबीर गोदारा, रामफल, इन्द्र सिंह, ओमप्रकाश व सतपाल नम्बरदार शामिल रहे।

Related posts

अधिकारी कर रहे है ग्रामीणों को जागरुक, नाटक—संगीत के माध्यम से लोगों को बताई कल्याणकारी योजनाएं

बलराज बैनीवाल बने खारा बरवाला पैक्स के प्रधान

दलबीर किरमारा के देय लाभ रोके जाने के खिलाफ धरना जारी, जीएम को कोसा