हिसार

रोजाना सैंकड़ों लोगों को भोजन पहुंचाने पर श्रीश्याम सेवा परिवार संस्था सम्मानित

हिसार,
श्रीश्याम सेवा परिवार के तत्वाधान में कोरोना वायरस को लेकर चल रहे लॉकडाऊन में संस्था द्वारा कई क्षेत्रों में सैंकड़ों जरुरतमंद लोगों को रोजाना चाय-बिस्कुट व दोनों समय पैक भोजन पहुंचाने पर नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना ने संस्था के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। संस्था के संरक्षक एन.के.गोयल ने बताया कि 17 दिनों तक श्याम बाबा के आशीर्वाद से संस्था के सेवादारों द्वारा सैंकड़ों लोगों को भोजन पहुंचाने की सेवा की गई। अब संस्था द्वारा सुबह व शाम को चाय-बिस्कुट की सेवा दी जा रही है जोकि लॉकडाऊन की अवधि तक जारी रहेगी।
भोजन पहुंचाने के सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक एन.के.गोयल, अशोक बंसल, प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, अतुल बागड़ी, दिनेश सैनी, सुधीर राठौड़, गजानंद गर्ग, आशु सलूजा, लोकेश गर्ग, सुशील सलूजा, पुनीत कालड़ा, अतुल भुटानी, कैलाश सिंगला, डा. दलबीर सिंह, अजमेर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर में पांच केस आने के बाद विभाग ने करवाया सैनिटाइज

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार का बिदानी परिवार ले चुुका है राम मंदिर निर्माण आंदोलन में भाग

साध्वी शक्तिपुरी व महंत एतवार पुरी को सौंपी डेरे की जिम्मेवारी