हिसार

चिंता, चिड़चिड़ापन या मायूस हैं तो मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन पर करें परामर्श : डा. प्रियंका सोनी

हिसार,
कोविड महामारी के चलते यदि कोई भी नागरिक मानसिक दबाव, चिंता, चिड़चिड़ापन, मायूसी या अकेलेपन जैसी समस्या महसूस कर रहा है तो वह जिला प्रशासन द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन पर संपर्क करके निशुल्क परामर्श ले सकता है। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 7497841598 जारी किया हुआ है, जिस पर सुबह 8 से सायं 8 बजे तक कोई भी व्यक्ति मानसिक विशेषज्ञों से परामर्श कर सकता है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 18005990019 पर भी परामर्श किया जा सकता है। उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि महामारी के दौर में मानसिक दबाव, चिंता, चिड़चिड़ापन, मायूसी या अकेलेपन जैसी समस्या आम बात है, जिसके बारे में परामर्श करने में नागरिकों को कोई संकोच नहीं करना चाहिए। उपयुक्त परामर्श से ऐसी समस्याएं आसानी से दूर हो सकती हैं।

Related posts

सज गया केजरीवाल का मंच, 1000 वालंटियर ने संभाल ली कमान, रविवार को प्रदेश में चुनाव लड़ने की होगी घो​षणा

उकलाना घटना की आदमपुर में हुई कड़ी निंदा

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रधान की पत्नी ने विधायक की पत्नी को सुनाई खरी-खरी