हिसार

विश्वास आश्रम रोजाना दे रहा है 400 भोजन के पैकेट

हिसार,
लॉकडाऊन के कारण जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन का प्रबंध किए जाने की कड़ी में विश्वास फाऊंडेशन के अंतर्गत कैमरी रोड, जवाहर नगर स्थित विश्वास मेडिटेशन सेंटर की ओर से रोजाना 350 लोगों को पैक भोजन भेजा जा रहा है जिसे बढ़ाकर आज से 400 लोगों का कर दिया गया है। सेंटर के सदस्य सुरेश भाटिया ने बताया कि उनके यहां से रोजाना नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा भोजन लिया जाता है जिसमें से 200 लोगों का भोजन पार्षद डा. महेन्द्र जुनेजा, 100 लोगों का नवदीप कालोनी व 50 लोगों का भोजन वार्ड नम्बर 19 की पार्षद पिंकी शर्मा द्वारा मंगवाया जा रहा है। आज से 50 लोगों का भोजन सिविल अस्पताल के डाक्टरों के लिए भेजा जाएगा। सेंटर के सदस्य सुरेश भाटिया ने बताया कि स्वामी विश्वास की प्रेरणा से ऋषि परम विश्वास की देखरेख में संस्था के लगभग 25 सेवादारों जिनमें 15 महिलाएं शामिल हैं, रोजाना सुबह से दोपहर तक भोजन सेवा में लगे हुए हैं। भोजन बनाने में पूर्णत: शुद्धता बरती जा रही है।

Related posts

हिसार : बरसाती पानी में डूबने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत

14 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

13 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk