देश

चिंताजनक : 2 IPS सहित 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

इंदौर,
डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने 10 से 11 पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी लगातार फैलती ही जा रही है। इसे रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया है।

इस लॉकडाउन के चलते जहां सभी लोग अपने घर में कैद हैं। तो वहीं डॉक्टर और पुलिस अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। इसके चलते कई डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी इस कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

डीआईजी हरिनारायण ने कहा, ‘हाल ही में इंदौर और उज्जैन के थाना प्रभारी की कोरोना वायरस से मृत्यु भी हो चुकी है। दूसरी तरफ, इंदौर शहर में 10 से 11 पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोरोना वायरस से दो आईपीएस अधिकारी भी संक्रमित हैं। फिलहाल सभी की हालत बेहतर है और स्थिति में सुधार हो रहा है।’

डीआईजी ने कहा कि यह समस्या कार्य प्रवृत्ति से जुड़ी हुई है। इसलिए बेहतर है कि इससे जूझने के लिए हम संसाधनों को बेहतर करें ताकि पुलिसकर्मियों और जवानों का मनोबल और आत्मविश्वास बेहतर हो।

Related posts

अध्यात्मिक गुरु भय्यू महाराज ने स्वयं को मारी गोली, हुई मौत

आप में बड़ा बदलाव करने जा रहे है कुमार विश्वास

हाईकोर्ट का आदेश— गोहत्या पर हो उम्रकैद, राष्ट्रीय पशु घोषित हो गाय