हिसार

हरीश चौधरी बने विश्व हिंदू संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव

हिसार,
वरिष्ठ भाजपा नेता हरीश चौधरी को विश्व हिंदू संघर्ष समिति का हरियाणा प्रदेश महासचिव नियुक्त किया गया है। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष डॉ बलबीर सिसोदिया ने हरीश चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए उन पर संगठन विस्तार की जिम्मेदारी सौंपी।
वहीं हरीश चौधरी ने अपनी नियुक्ति पर आभार जताते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है वो उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे व प्रदेश में हिंदूधर्म व संत समाज की आवाज बुलंद करने व उनके उत्थान के लिए प्रयास करेंगे। हरीश चौधरी ने बताया कि समिति का उद्देश्य हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों से विमुख होती जा रही युवा पीढ़ी को भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पुन: अपने धर्म से जोडऩा है व किसी भी आपदा या जरूरत पडऩे पर अपने देश व अपने धर्म की रक्षा करना है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा शीघ्र ही प्रदेश व जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।

Related posts

ममेरे भाईयों पर किया चाकुओं से हमला, 2 नामजद

सकारात्मक सोच से बड़ी से बड़ी आपदा का निराकरण संभव : करुणानंद अवधूत

लघु सचिवालय के सामने बार-बार धंस रहे फुटपाथ के लिए कौन जिम्मेवार : राजेश हिन्दुस्तानी

Jeewan Aadhar Editor Desk