हिसार

अमावस्या पर बिश्नोई मंदिर में लगाया 3 क्विंटल खीर का भोग

आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर के बिश्नोई मंदिर में चल रहे भंडारे में अमावस्या पर भगवान गुरु जंभेश्वर के 3 क्विंटल खीर का भोग लगाकर प्रसाद जरूरतमंदों के भोजन के साथ वितरित किया गया। शुभारंभ आदमपुर बिश्नोई सभा के प्रधान राजाराम खिच्चड़ व जन सेवा समिति के प्रधान उग्रसैन ऐंचरा ने कहा कि हर रोज कमाकर खाने वाले दिहाड़ीदार मजदूरों के लिए चल रहे भंडारे में अमावस्या पर रोटी-सब्जी के साथ खीर प्रसाद का भी वितरण किया। सभा ने पहले भगवान गुरु जंभेश्वर को भोग लगाया और प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया। इस मौके पर विनोद वर्मा, रामरत्न बिश्नोई, कृष्ण गोयल, गुलशन, हीरालाल, संजय सोनी, विनोद तनेजा, कृष्ण शर्मा, नरेश लोहिया आदि मौजूद रहे।

Related posts

कैमरी रोड फाटक पर व्यवस्था दुरूस्त करवाई जाए : गोदारा

प्रो. सम्पतसिंह व कुलदीप बिश्नोई के सवाल उठाने पर जिला प्रशासन ने दी सफाई, सीएम घोषणाओं के 75 प्रतिशत काम हुए पूरे

सॉफ्ट स्किल से विद्यार्थियों में आती कार्यक्षमता में निपुणता : गजे सिंह