हिसार

अमावस्या पर बिश्नोई मंदिर में लगाया 3 क्विंटल खीर का भोग

आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुर के बिश्नोई मंदिर में चल रहे भंडारे में अमावस्या पर भगवान गुरु जंभेश्वर के 3 क्विंटल खीर का भोग लगाकर प्रसाद जरूरतमंदों के भोजन के साथ वितरित किया गया। शुभारंभ आदमपुर बिश्नोई सभा के प्रधान राजाराम खिच्चड़ व जन सेवा समिति के प्रधान उग्रसैन ऐंचरा ने कहा कि हर रोज कमाकर खाने वाले दिहाड़ीदार मजदूरों के लिए चल रहे भंडारे में अमावस्या पर रोटी-सब्जी के साथ खीर प्रसाद का भी वितरण किया। सभा ने पहले भगवान गुरु जंभेश्वर को भोग लगाया और प्रसाद वितरण का शुभारंभ किया। इस मौके पर विनोद वर्मा, रामरत्न बिश्नोई, कृष्ण गोयल, गुलशन, हीरालाल, संजय सोनी, विनोद तनेजा, कृष्ण शर्मा, नरेश लोहिया आदि मौजूद रहे।

Related posts

मिर्जापुर में छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

जनता में देशभक्ति की भावना बढ़ाएगा हर घर तिरंगा अभियान : कैप्टन भूपेन्द्र

20 सितंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk