हिसार

ब्रह्मा कुमारी आश्रम में कोरोना योद्धाओं को दिए ब्लैसिंग कार्ड

आदमपुर (अग्रवाल),
आदमपुुर माडल टाऊन स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी आश्रम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में आदमपुर पुलिस कर्मियों पर जहां फूल बरसाए गए वहीं ब्लैसिंग कार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। बी.के. सावित्री बहन ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए सम्पूर्ण भारत में लॉकडाऊन है, लोग घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं पुलिस, स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी, प्रशासन, राजस्व, मीडिया कर्मी जैसे तमाम जरूरी सेवाओं से जुड़े कर्मी हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। इसलिए इन्हें कोरोना योद्धा नाम दिया गया है। थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना हर कर्मचारियों के साथ-साथ जनता के लिए भी जरूरी है। कोरोना की इस लड़ाई में प्रदेश की जनता जिस तरह से अधिकारियों का साथ दे रही है और उन्हें सम्मान दे रही है उससे उम्मीद बनती है कि निश्चित तौर पर यह लड़ाई हम जीतेंगे। इस मौके पर सरपंच सुभाष अग्रवाल, गुलशन खेतरपाल, आनंद मोहन ऐलावादी, भूपेंद्र कासनिया, ईश्वरदास, कमल चोपड़ा, देवेंद्र गोयल, रामसिंह, रमेश, बी.के. कविता, मंजू आदि बहने मौजूद रही।

Related posts

16 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

10 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट एपी सिंह ने पत्रकार कुलश्रेष्ठ के निधन पर किया शोक व्यक्त