हिसार

मुक्तिधाम मुकाम के लिए 5 को जाएगी स्पेशल बस : विकास जांगू

हिसार,
बिश्नोई समाज के पवित्र ​तीर्थ स्थान मुक्तिधाम मुकाम के लिए जम्भ शक्ति बस सर्विस की ओर से 5 अगस्त को स्पेशल बस जाएगी। मुकाम के साथ—साथ यह रामदेवरा, जाम्भा, जांगलू, समराथल धोरा व सालासर धाम भी जाएगी।
यह जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी विकास जांगू ने बताया कि यह बस 5 अगस्त को सुबह 8 बजे भाणा, खैरमपुर, सारंगपुर, खैरमपुर, महलसरा, मोठसरा, असरावां व काजला से हिसार होते हुए मुकाम जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले दिन पूजा अर्चना के बाद बस वहां से वापसी के लिए चलेगी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपनी सुविधा के लिए सीट बुकिंग अवश्य करवा लें।

Related posts

आदमपुर में पुलिस ने बिना मास्क वालों के काटे चालान, लोगों की मांग दुकानदारों पर भी हो कार्रवाई

पीटीआई शिक्षकों की सेवाएं निरस्त किए जाने के मामले में प्रदेश सरकार गंभीरता से पैरवी करे : पंघाल

व्यापारी व उद्योगपतियों को तंग कर रहे आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी : बजरंग गर्ग