दुनिया

2 बिल्लियां मिली कोरोना वायरस से संक्रमित

न्यूयॉर्क,
कोरोना वायरस लगातार अपना क्षेत्र फैलाता जा रहा है। इंसानों के बाद यह अब पालतू जानवरों तक भी पहुंच गया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में पालतू प​शुओं के कोरोना सक्रमित होने का पहला मामला है। न्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गयी हैं जो अमेरिका में पालतू पशुओं के संक्रमित होने का पहला मामला है।

अमेरिका के सीडीसी ने बताया कि बिल्लियों को सांस लेने में हल्की परेशानी देखी गयी और उनके बीमारी से उबरने की उम्मीद है। वे जिस घर में हैं, उसके लोगों से या पड़ोस से उन्हें संक्रमण होने की आशंका है।

अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक ऐसा लगता है कि कुछ पशुओं को मनुष्यों से संक्रमण हुआ होगा, लेकिन इस बात का कोई संकेत नहीं है कि पशुओं से मनुष्य संक्रमित हो रहे हैं।

Related posts

नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट के जवाब में साउथ कोरिया ने भी दागी मिसाइल, ट्रंप बोले- संभाल लेंगेvvc

Jeewan Aadhar Editor Desk

इकबाल अंसारी बोले, ‘हनुमान जी को गुस्सा आ गया तो नेपाल का पता भी नहीं चलेगा कि वह गया कहां’

इंसानियत का दुश्मन मसूद अजहर गंभीर रुप से बीमार, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने मीडिया को दी जानकारी