फतेहाबाद

मीडियाकर्मियों के लिए विशेष घोषणाएं करे सरकार : रेखा शाक्य

सिरसा के विधायक का मीडिया कर्मियों के हित में फैसला सराहनीय

फतेहाबाद,
समाजसेविका रेखा शाक्य ने सरकार से मांग की है कि मीडिया कर्मियों को विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने की घोषणा करें। उन्होंने कहा कि वे ​इस विषय में पहले भी मांंग कर चुकी है कि सरकार मी​डिया कर्मियों के लिए विशेष घोषणा करें लेकिन सरकार चुप है।
एक बयान में रेखा शाक्य ने सरकार से मांग की है कि पत्रकारो की सुरक्षा के लिये सरकार अहम भूमिका निभाये और सभी सुविधाएं प्रदान की जाये और बीमे के पैकेज की घोषणा की जाये। रेखा शाक्य ने कहा कि हाल ही मे 53 पत्रकार कोरोना महामारी ग्रस्त हुये है जिसको ध्यान मे रखकर तुरंत प्रभाव से पत्रकारो के लिये सभी देश व प्रदेश की सरकारें सहुलियतें प्रदान करें।
रेखा शाक्य ने कहा कि इस भयानक महामारी मे दिन रात मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह ना करते हुए हर तरह की खबरें जनता तक पहुंचाने की अहम भूमिका निभा रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकारें मीडियाकर्मियों के हित मे महत्वपूर्ण फैसला लें। रेखा शाक्य ने कहा कि हाल भी सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने मीडियाकर्मियों के हित को समझते हुए बीमे का जो ऐलान किया वो अति सराहनीय है, जिससे मीडियाकर्मियों को सुरक्षा मिल सकेगी। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व उप-मुख्यमंत्री से अपील की है कि मीडियाकर्मी देश व प्रदेश की तीसरी आंख होते और आईने का काम करते हैं लेकिन आज इस महामारी मे इनके लिए कोई पैकेज व कोई घोषणा सरकार की तरफ से ना होना बहुत विचारणीय है। उन्होंने कहा कि सरकार मीडियाकर्मियों को जल्द सुरक्षा, स्वास्थ्य व अन्य जरूरी सुविधाएं देने की घोषणा तुरंत प्रभाव से करें।

Related posts

फतेहाबाद और भट्टू में बारिश से जनजीवन हुआ अस्त—व्यस्त, जलभराव से लोग परेशान—देखें वीडियो

लहराथेह को अलग पंचायत का दर्जा देने पर ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार

Jeewan Aadhar Editor Desk

रिटायर्ड फौजी दामाद ने सुसराल में खुन बहाकर किया आत्मसम्पर्ण, 3 घंटे तक बनाए रखा घायलों को बंधक