फतेहाबाद

श्री बिश्रोई सभा टोहाना ने पीएम राहत कोष में दिए 31 हजार रुपये, 11 हजार दिए रोटी बैंक क्लब को

एसडीएम नवीन कुमार को सौंपा प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता राशि का चैक

टोहाना,
उपमंडलाधीश नवीन कुमार को श्री बिश्रोई सभा टोहाना के प्रधान बलदेव सिंह, रामेश्वर लाल ने वीरवार को कोरोना महामारी में सरकार का सहयोग करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में 31 हजार रुपये का चैक सौंपा। उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने श्री बिश्रोई सभा द्वारा प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए गए सहयोग राशि के लिए आभार व्यक्त किया। इसके साथ-साथ उन्होंने 11 हजार रुपये रोटी बैंक क्लब में भी दिए।
एसडीएम ने यह भी कहा कि रोटी बैंक द्वारा समय-समय पर नि:स्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है।कोरोना वायरस देश में ही नही बल्कि विश्वभर में फैल चुका है। इसके बचाव के लिए सभी की जिम्मेदारी बनती है और अपना बचाव घरों में रह कर सकते हंै। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक अपने घरों में रहकर मुश्किल की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन का सहयोग करे। एसडीएम ने लोगों से अपील की कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले और मुंह ढंक कर रखे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस अवसर पर सभा के सदस्य ईश्वर सिंह, मनोज, हनुमान सिंह, जीव रक्षा प्रधान ईश्वर बोस्ती, गांव पिरथला के पूर्व सरपंच मनोहर लाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

जिला का बर्थडे मनाने के लिए आम नागरिक पौधारोपण अभियान में शामिल हों : डीसी

सूबे की मुखिया की तुलना ‘बंदर’ कर ड़ाली ठाकुर भावानी सिंह ने

Jeewan Aadhar Editor Desk

30 लाख रुपये की 150 ग्राम हेरोईन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk