तहसील में 2 बजे से 4 बजे के बीच हिदातयों अनुसार करवा सकते हैं रजिस्ट्री
फतेहाबाद,
उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने लॉकडाउन के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर खरीददारी करने वालों ग्राहकों को सोशल डिस्टेंस रखने के निर्देश दिए है। उपायुक्त ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी में सोशल डिस्टेंस को सख्ती से लागू करवाया जाएं। वे वीरवार को जिला क्राइसिस कमेटी की डिजीटल एप से बैठक ले रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस जरूरी है। इसके साथ ही सभी नागरिकों के मास्क पहनना भी अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे पुलिस नाकों पर मास्क उपलब्ध करवाए। इसके अलावा उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की और नागरिकों के स्क्रीनिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि तहसीलों में रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो गया है और जो व्यक्ति प्लाट या जमीन की रजिस्ट्री करवाना चाहते हैं तो वे संबंधित तहसील कार्यालय में अप्वाइंटमेंट लेकर अपनी रजिस्ट्री करवा सकते हैं। रजिस्ट्री करवाने के लिए प्रशासन ने दोपहर बाद 2 बजे से सायं 4 बजे तक का समय निर्धारित किया है।
उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था पर जोर दिया और कहा कि शहरों में सफाई व्यवस्था बरकरार रखी जाए। उन्होंने कहा कि इस समय के मौसम में मलेरिया और डेंगू होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए जन स्वास्थ्य विभाग क्लोरिनयुक्त पानी सप्लाई करे। उन्होंने नागरिकों से भी कहा है कि वे कूलरों को साफ करके रखे। उपायुक्त ने जिलाधिकारियों से कहा कि वे मनरेगा के मजदूरों के लिए कार्य शुरू करवाए, ताकि उन्हें रोजगार की दिक्कत न हो। सरकार की हिदायतों अनुसार इन मजदूरों को काम दिलवाना सुनिश्चित करे।