फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
जरूरतमंद, स्वयं सहायता समूह व गरीबी परिवारों को लेन देन और ऋण आदि कार्यों के लिए बैंकर्स प्राथमिकता के आधार पर कार्य करे। खाताधारकों से मधुर व्यवहार करे और बैंकों में सुरक्षा के भी कड़े प्रंबध सुनिश्चित करे। यह आह्वान उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने बुधवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की अध्यक्षता करते हुए किया। इस अवसर पर एसपी दीपक सहारण, एडीसी डॉ. जेके आभीर, एलडीएम सीता राम सोनी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
टीम वर्क के बल पर महज 10 रुपए में शुरु करे बिजनेस..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।
उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने बैंक अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं के राष्ट्रीय लक्ष्य एवं जिला में इन योजनाओं के ऋण-जमा अनुपात की जानकारी ली। उन्होंने तिमाही जमा-साख अनुपात की बैंकवार समीक्षा की एवं प्राथमिकता क्षेत्र ऋणों की बैंकवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी बैंक आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत करें और रूपे कार्ड जारी करने के कार्य में गति लाएं। उन्होंने कहा कि मशीनों की कमी है तो प्रशासन उन्हें उपलब्ध करवाएगा ताकि उपभोक्ताओं के आधार कार्ड बनने उपरान्त बैंक में बैंक खाता के साथ जोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को बैंकर्स विशेष महत्व दें ताकि उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि बैंकर्स बैंक साख जमा अनुपात (सीडी अनुपात) में आवश्यक सुधार कर राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गंभीरता से प्रयास करें, ताकि जिले की जमा राशि का उपयोग जिले के विकास के लिए किया जा सके। उन्होंने सभी बैंकर्स को रूचि लेकर कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय योजनाओं के लक्ष्य तय अवधि तक हासिल हो जाने चाहिए। इसकी अलग से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कृषि ऋण, कमजोर वर्ग, महिलाओं, अल्प संख्यक वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग को ऋण वितरण करने की स्थिति की जानकारी ली। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खादी ग्रामोद्योग, प्रधानमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आदि योजनाओं के तहत बैंकवार गतिविधियों की भी जानकारी ली।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खोले गए खातों में आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्टैण्डप योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में जानकारी ली। बैठक में मुख्य प्रबंधक सुनील चावल, एलडीएम सीता राम सोनी ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए कहा कि जिला फतेहाबाद में विभिन्न बैंकों ने निर्धारित राष्ट्रीय लक्ष्यों से भी आगे जाकर विभिन्न शासकीय योजनाओं का क्रियांवन किया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक क्षेत्र में 93 प्रतिशत लक्ष्य किया गया है जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 40 प्रतिशत का था। कृषि क्षेत्र में 72 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया जबकि राष्ट्रीय लक्ष्य 18 प्रतिशत था। विकर सैक्टर में 22 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जबकि यह लक्ष्य 10 प्रतिशत रखा गया था। अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी बैंकर्स ने राष्ट्रीय लक्ष्यों से भी अधिक प्राप्तियां की है। आरबीआई के एलडीओ संतोष कुमार ने भी बैठक में आरबीआई द्वारा जारी की गई हिदायतों व आवश्यक दिशा निर्देशों की जानकारी दी।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने सभी बैंकर्स से कहा कि जिला के सभी एटीएम के पास सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड तैनात करे। बैंक व एटीएम के पास लगे सभी सीसीटीवी को चालू हालात में रखे। उन्होंने कहा कि बैंक नकदी को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते समय पुलिस कर्मी साथ रखे और इस बारे एसपी कार्यालय को भी अवगत करवाए। बैठक में चीफ मैनेजर सुंदर चावला, आरबीआई से एलडीओ संतोष कुमार, डीडीएम नाबार्ड पवन कुमार, डीआरओ बिजेन्द्र भारद्वाज, ईओ अमन ढांडा, जीएम डीआईसी गुरप्रताप सिंह, डीडीए डॉ. बलवंत सहारण सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व बैंक प्रतिनिधि मौजूद रहे।