हिसार

पड़ाव गुजरान में पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मियों का किया सम्मान

हिसार,
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर निगम पार्षद एडवोकेट कृष्ण खटाणा के नेतृत्व में पड़ाव गुजरान क्षेत्रवासियों ने पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एडवोकेट कृष्ण खटाणा ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में अपने परिवार को छोड़ कर तथा अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिस कर्मी व सफाई कर्मी कोरोना योद्धा के रूप में जनता व देश की रक्षा व सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के कारण ही आज हमारा देश, प्रदेश व हिसार शहर कोरोना के प्रकोप से काफी हद तक बचा हुआ है। इसलिए हम सभी को कोरोना से इस लड़ाई में सरकार व प्रशासन के निर्देशों की पालना करनी चाहिए। क्षेत्रवासियों की ओर से सुनील यादव, चंदन शर्मा, सोनू खटाणा, उमेश मारवाड़ी ने भी कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया।

Related posts

एचएयू ने ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:, सर्वे सन्तु निरामया:’ सूक्ति को सार्थक करते हुए कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए दिये सामाजिक सुझाव

राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे अग्रोहा सब यूनिट के बिजली कर्मचारी : यूनियन

Jeewan Aadhar Editor Desk

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों की यूनिक आईडी बनाने के लिए पंजीकरण शुरू : उपायुक्त