हिसार

आत्महत्या के लिए मजबूर करने पर ससुरालजनों पर केस

हिसार
पति सहित ससुरालजनों से परेशान विवाहिता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने विवाहिता के भाई के बयान पर मृतका के पति सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि मूलरूप से गांव डोभी निवासी 30 वर्षीय रेनू का विवाह मंगाली सुरतिया के नरेन्द्र के साथ हुआ था। पति नरेन्द्र सीआरपीएफ में जवान पद पर कार्यरत है। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही उनकी बहन रेनू को उसके ससुराल वाले मानसिक रूप सेेे परेशान किया करते थे। मृतका का भाई विकास हाल में आजाद नगर क्षेत्र स्थित तुलसी विहार क्षेत्र में रहता है। हाल ही में रेनू इसी परेशानी के चलते अपने भाई के घर आई हुई थी। आरोप है कि इस बीच रेनू के फोन पर उसके पति की कॉल आई, जिसके बाद वह और अधिक परेेशान रहने लगी और 27 मई की रात को उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मृतका के पति गांव मंगाली सुरतिया निवासी नरेन्द्र कुमार, उसके परिजन शमशेर, संजय और संतोष के खिलाफ विवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Related posts

हिसार : दिवंग्त किसान रामचंद्र खर्ब के आश्रित को डीसी रेट पर मिलेगी नौकरी

केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर वार्षिक बजट में इनकम टैक्स पर 5 लाख रुपए तक की पूरी छूट देने की मांग : बजरंग गर्ग

कृषि संबंधी अनुसंधान का उत्पादन बढ़ोतरी के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण भी हो मुख्य लक्ष्य : कुलपति