हिसार

कंप्यूटर प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

हिसार,
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भारत की युवा पीढ़ी को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक प्रमुख योजना है, जिसके तहत रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम, बेहतर प्रशिक्षण और प्रशिक्षित प्रशिक्षक पर विशेष ध्यान दिया गया है। आर्य नगर स्थित दीपक कौशल विकास केंद्र द्वारा आयोजित कंप्यूटर प्रतियोगिता के प्रथम 10 स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए हरियाणा पिछड़ा वर्ग निगम के पूर्व चैयरमेन सतबीर वर्मा ने यह बात कही।
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के प्रतिनिधि के तौर पर कार्यक्रम में पहुंचे सतबीर वर्मा ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी युवाओं को प्रोत्साहित करके उन्हें उद्योगों से जुड़े प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे उन्हें रोजगार पाने में मदद मिल सके। इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग फीस का भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। सरकार इस स्कीम के जरिये कम पढ़े लिखे या 10वीं, 12वीं कक्षा ड्राप आउट (बीच में स्कूल छोडऩे वाले) युवाओं को कौशल प्रशिक्षिण देती है।
इस अवसर पर दीपक कौशल विकास केंद्र से पुष्पा देवी, राजेंद्र चुटानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रोमिला, डॉ राजेंद्र, निशा मेहता, संदीप कुमार, राम कुमार जाखड़, राजवीर बेनीवाल, दीपक निम्बेवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Related posts

11 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

मॉडल टाऊन गुरूद्वारा में विशाल वेक्सीनेशन शिविर 9 को : डा. वैभव बिदानी

कोरोना के खिलाफ जंग में मदद के लिए आगे आया गंगवा का कुम्हार समाज