हिसार

मधुमक्खियों के काटने से युवक की दर्दनाक मौत

आदमपुर,
कालीरावण गांव में घूमने के निकले 50 वर्षीय व्यक्ति सुलतान सिंह को मधुमक्खियों ने काट लिया। गंभीर रुप घायल सुलतान को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया, जहां पहुंचने पर सुलतान सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के रिश्तेदार रणसिंह ने बताया कि सुलतान सिंह खेतीबाड़ी करता था और वह भट्टू के पांडरी पालसर का रहने वाला था। शुुक्रवार सुबह वह अपने चेचेरे भाइयों के साथ राजबीर व राजीव के साथ कालीरावण गांव में तूड़ी लेने के लिए आया था। वह खेतों में घूमने चला गया। इस दौरान मधुमक्खियों ने सुलतान को काटना शुरू कर दिया। उस समय राजबीर व राजीव भी वहां पर मौजूद थे। वे दोनों पास की नहर में कूद गए, लेकिन सुलतान को तैरना नहीं आता था। रणसिंह ने बताया कि उस समय सुलतान काफी देर तक चिल्लाया और उन्होंने उस पर रिजाई तक डाल दी, मगर मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने वहां पर आग भी जलाई थी, लेकिन उसे बहुत—सी जगहों पर मक्खियों ने काटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

Related posts

ईएमआई में 6 माह की छूट देने की मांग

आदमपुर गांव में बरसाती पानी का कहर, नरमा-मूंग की फसल तबाह

Jeewan Aadhar Editor Desk

हकृवि के एग्री बिजऩेस इन्क्यूबेशन केंद्र ने किया किसानों, छात्रों और युवा उद्यमियों के लिए प्रशिक्षण प्रोग्राम

Jeewan Aadhar Editor Desk