हिसार

मधुमक्खियों के काटने से युवक की दर्दनाक मौत

आदमपुर,
कालीरावण गांव में घूमने के निकले 50 वर्षीय व्यक्ति सुलतान सिंह को मधुमक्खियों ने काट लिया। गंभीर रुप घायल सुलतान को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया, जहां पहुंचने पर सुलतान सिंह ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर अग्रोहा पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के रिश्तेदार रणसिंह ने बताया कि सुलतान सिंह खेतीबाड़ी करता था और वह भट्टू के पांडरी पालसर का रहने वाला था। शुुक्रवार सुबह वह अपने चेचेरे भाइयों के साथ राजबीर व राजीव के साथ कालीरावण गांव में तूड़ी लेने के लिए आया था। वह खेतों में घूमने चला गया। इस दौरान मधुमक्खियों ने सुलतान को काटना शुरू कर दिया। उस समय राजबीर व राजीव भी वहां पर मौजूद थे। वे दोनों पास की नहर में कूद गए, लेकिन सुलतान को तैरना नहीं आता था। रणसिंह ने बताया कि उस समय सुलतान काफी देर तक चिल्लाया और उन्होंने उस पर रिजाई तक डाल दी, मगर मधुमक्खियों ने पीछा नहीं छोड़ा। उन्होंने वहां पर आग भी जलाई थी, लेकिन उसे बहुत—सी जगहों पर मक्खियों ने काटा, जिससे उसकी मौत हो गई।

Related posts

दिल्ली की फर्म ने हिसार के सरिया व्यापारियों से की करोड़ों की धोखाधड़ी

बच्चों को फेंकने की बजाय बाल कल्याण समिति को सौंप दें बच्चा : एडवोकेट चंद्रवंशी

स्वदेशी मेले में फिर से छाया के.एल.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल