हिसार

जिला में हुई 12643 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद : उपायुक्त

अब तक खरीदी जा चुकी है 9645 मीट्रिक टन सरसों

हिसार,
जिला में अनाज मंडियों व खरीद केंद्रों के माध्यम से अब तक 12643 मीट्रिक टन गेहूं जबकि 9645 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। सभी स्थानों पर खरीद कार्य सुचारू तरीके से चल रहा है।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में खाद्यापूर्ति विभाग, हैफेड, एफसीआई व हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के माध्यम से 1925 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करवाई जा रही है। सरसों की खरीद 4425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। अब तक खाद्यापूर्ति विभाग द्वारा 6352 मीट्रिक टन, हैफेड द्वारा 5225 मीट्रिक टन, एफसीआई द्वारा 373 मीट्रिक टन व हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा 693 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मंडियों व खरीद केंद्रों से फसल का उठान साथ-साथ करवाया जाए ताकि फसल रखने के लिए जगह की कमी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों, श्रमिकों व आढ़तियों से सामाजिक दूरी के नियम का पालन करवाया जाए और कहीं भी भीड़ न लगाई जाए। इसके अलावा मंडी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग करवाई जाए और उनके हाथों को सैनिटाइज करवाना व मुंह व नाक पर मास्क लगवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मंडियों व खरीद केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल, शौचालय व विश्राम आदि की सुविधाओं के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

Related posts

तय समय पर ही होंगे विधानसभा चुनाव : बराला

Jeewan Aadhar Editor Desk

नवविचार को कैसे एग्री बिजऩेस में स्थापित करें, स्टार्टअप गुरु ने सुझाए सफल मन्त्र : एबीक

रविदास सभा सूर्यनगर ने किया मंजू दहिया का समर्थन

Jeewan Aadhar Editor Desk