हिसार

हकृवि के एबिक सेंटर में दूसरी पांच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह के मार्गदर्शन में एबिक की प्रथम पंच दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला के सफलतापूर्वक समापन के बाद, एबिक सेंटर इसी कड़ी में अपनी दूसरी पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करने जा रहा है जिसका नाम रहेगा ‘इन्क्युबेशन 101’। उपरोक्त ऑनलाइन कार्यशाला 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी तथा इच्छुक अपना नाम व अन्य विवरण [email protected] पर भेज सकते हैं। सेंटर की नॉडल अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला में व्यवसायिक ऊष्मायन से लेकर, वित्तपोषण, व्यावसायिक आंनद, सिक्स सिगमा, आर्थिक विकास, कोविड-19 के उपरांत बिजनेस का स्कोप आदि पहलू चर्चा का विषय रहेगें। उपयुक्त कार्यशाला उद्यमियों के लिए ही नहीं बल्कि विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। डॉ. सीमा ने बताया कि कार्यशाला के सफल समापन पर ई-सर्टिफिकेट भी प्रदान किये जाएगें।

Related posts

पर्यावरण के प्रहरी सन्त कबीर

चंदननगर के निशु से मिला करीब 44 डोज चिट्टा

एचएयू के बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय जबकि होम साइंस के चार वर्षीय कोर्स के लिए 5291 विद्यार्थी देंगे प्रवेश परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk