हिसार

वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब ने निगम आयुक्त को सौंपे एक हजार मास्क

हिसार,
सेक्टर 15 डिफेंस कॉलोनी के वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब के सदस्यों ने कोरोना योद्धाओ के लिये नगर निगम आयुक्त अशोक गर्ग व संयुक्त आयुक्त शालिनी चेतल को एक हजार कपड़े के मास्क सौंपे। क्लब की ओर से क्लब प्रधान सुदामा अग्रवाल, सचिव जेके डाब, संयुक्त सचिव डा मनवार, अजीत सिंह मौजूद रहे। क्लब प्रधान सुदामा अग्रवाल ने कहा कि क्लब की ओर से एक हजार कपड़े के मास्क नगर निगम प्रशासन को सौंपे गये है। हमने निगम आयुक्त अशोक गर्ग को डेढ़ लाख सहायता राशि मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। हमारी ओर से कोरोना संकट के समय हर प्रकार से प्रशासन व कोरोना योद्धाओं की मदद की जाएगी।

Related posts

हिसार से श्री खाटू श्याम मेले के लिए रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी

जिन बस्तियों में चूल्हे जलते थे वहां सूखा राशन भिजवाएं : आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

महंगाई को जायज बताने वाले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का पारिजात चौक पर फूंका जाएगा पुतला