हिसार,
जिन्दल स्टेनलैस हिसार लि. ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए शहर पुलिस नाकों पर पुलिस कर्मियों को मास्क वितरित किए।
जिन्दल स्टेनलैस हिसार लि. के यूनिट हैड विजय कुमार बिंदलिस ने बताया कि जिन्दल स्टेनलैस हिसार लि. शहर में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन वितरित कर रही है और शहर की कॉलोनियों को सेनिटाईज भी कर रही है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन रतन जिन्दल, एमडी अभ्युदय जिन्दल और जेएसएल फाऊंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती दीपिका जिन्दल हिसार को कोविड-19 से सुरक्षित रखने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और कोरोना योद्धाओं को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कृतसंकल्प हैं। हिसारवासियों के हितों के प्रति सजग जेएसएल ने इसी कड़ी में लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 से जंग लड़ रहे हिसार शहर के सभी पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस कर्मियों को मास्क वितरित किए।
कम्पनी के जीएम (पर्सनल) अनुपम जाखनवाल ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में अपनी जान की परवाह किए बिना अपने कर्तव्य का पालन करते हुए दिन-रात निष्ठा से अपनी ड्यूटी करने वाले इन योद्धाओं को सलाम है और साथ ही उन्होंने लोगों से लॉकडाउन सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी की। मास्क वितरण के इस कार्यक्रम में अनुपम जाखनवाल, ललित शर्मा और उनकी टीम मौजूद रही।