फतेहाबाद

जागरण ग्रुप व छोटे कलाकारों को सुविधाएं व सहायता दे सरकार : रमेश शाक्य

फतेहाबाद,
शाक्य सेवा समिति फतेहाबाद के अध्यक्ष रमेश शाक्य ने सरकार से मांग की है कि जागरण ग्रुप व छोटे कलाकारों को सुविधाएं दी जाए। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद मे जागरण ग्रुप व गायक, गायिका, भजन मंडली, ढोलक बजाने वाले, नृत्य करने वाले, छोटे नाटक करने वाले व धार्मिक मंडलियां बहुत संख्या में है जो अपने इन कामों पर निर्भर है। इन्हीं कामों की कमाई से इनका व इनके परिवार का गुजारा चलता है लेकिन कोरोना के कारण इनके सारे काम रूक गये हैं। अब ये लंबे समय तक कोई जागरण व गाने बजाने का कार्यक्रम नहीं कर सकते क्योंकि भीङ करने पर मनाही है जिस वजह से इनके परिवारों व बच्चों का पेट पालना काफी मुश्किल हो गया है।तकरीबन यह मंडलियां निम्न व गरीब परिवारों से हैं और फतेहाबाद व अन्य गावों मे काफी संख्या में है। रमेश शाक्य ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुये कहा है कि छोटे कलाकारो्ं व सहयोगियों के लिये सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता व परिवारिक जरूरी सुविधाएं दी जाये।

Related posts

हिसार हादसा अपडेट : पिता को आए हार्ट अटैक के चलते तेज चला रहे थे गाड़ी, पिता, 2 पुत्र व चाचा की हुई मौत

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति में चर्म रोग का स्थाई व संपूर्ण इलाज संभव : डा. सुभाष

Jeewan Aadhar Editor Desk

पलवल के बाद फतेहाबाद की मस्जिद सवालों के घेरे में, प्रशासन की लापरवाही आई सामने