फतेहाबाद

जागरण ग्रुप व छोटे कलाकारों को सुविधाएं व सहायता दे सरकार : रमेश शाक्य

फतेहाबाद,
शाक्य सेवा समिति फतेहाबाद के अध्यक्ष रमेश शाक्य ने सरकार से मांग की है कि जागरण ग्रुप व छोटे कलाकारों को सुविधाएं दी जाए। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद मे जागरण ग्रुप व गायक, गायिका, भजन मंडली, ढोलक बजाने वाले, नृत्य करने वाले, छोटे नाटक करने वाले व धार्मिक मंडलियां बहुत संख्या में है जो अपने इन कामों पर निर्भर है। इन्हीं कामों की कमाई से इनका व इनके परिवार का गुजारा चलता है लेकिन कोरोना के कारण इनके सारे काम रूक गये हैं। अब ये लंबे समय तक कोई जागरण व गाने बजाने का कार्यक्रम नहीं कर सकते क्योंकि भीङ करने पर मनाही है जिस वजह से इनके परिवारों व बच्चों का पेट पालना काफी मुश्किल हो गया है।तकरीबन यह मंडलियां निम्न व गरीब परिवारों से हैं और फतेहाबाद व अन्य गावों मे काफी संख्या में है। रमेश शाक्य ने सरकार व प्रशासन से मांग करते हुये कहा है कि छोटे कलाकारो्ं व सहयोगियों के लिये सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता व परिवारिक जरूरी सुविधाएं दी जाये।

Related posts

बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं को लेकर रिजर्व बैंक ने कार्यशाला में पंचायत प्रतिनिधियों को किया जागरूक

सांसद सुनीता दुग्गल का गुस्सा फूटा..फतेहाबाद नगर परिषद भ्रष्टाचार मामले पर उपायुक्त को दिए विशेष निर्देश—देखें वीडियो

हवालती ने किया कोर्ट से भागने का प्रयास

Jeewan Aadhar Editor Desk