फतेहाबाद

लॉकडाउन में लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार व प्रशासन का प्रयास : राजीव रंजन

फतेहाबाद,
हरियाणा पयर्टन विभाग के महानिदेशक एवं जिला के लिए नियुक्त नोडल ऑफिसर राजीव रंजन ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अन्य राज्यों व जिलों से अपने निवास स्थान जिला फतेहाबाद में आने वाले नागरिक एवं विद्यार्थी कोविड-19 के संक्रमण से स्वयं का बचाव करते हुए अन्य लोगों का भी बचाव करें। जिला में प्रवेश करने वाले नागरिक स्वास्थ्य विभाग के दूरभाष नंबर 01667-230201 व जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर सूचना अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जिला की सीमा में प्रवेश करते वक्त उसकी सूचना प्रशासन को जरूर दें ताकि उनका मेडिकल चैकअप किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी आग्रह किया कि पहले से कोई नागरिक या विद्यार्थी अपने घरों या परिजनों के पास आए है, वे भी इसकी सूचना अवश्य दें ताकि उनके घर द्वार पर ही एएनएम, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, हैल्पर व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट प्राप्त कर सके।
महानिदेशक ने कहा कि अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले विद्यार्थियों एवं नागरिक चाहे व बच्चे हो या बुजुर्ग अपने घरों में बने एकांत कमरे में 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन रहे। वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों तथा आसपास पड़ोस में रहने वाले लोगों से न मिलें। जिला प्रशासन द्वारा दी गई हेल्पलाइन नंबरों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधा लें और अपने घरों से बाहर न निकलें। नागरिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। लॉकडाउन के दौरान आदेशों की पालना न करने पर नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन आप सभी लोगों को सुरक्षित रखने का अथक प्रयास कर रही है, जिसमें नागरिकों का फर्ज बनता है कि वे प्रशासन व सरकार का सहयोग करें।

Related posts

महिला कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान धूम्रपान करना पड़ा महंगा

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेटे के प्यार में पागल किरना देवी पहुंच गई हवालात में

विधायक नापा ने किया अलीका खरीद केंद्र का दौरा