हिसार

कोरोना कहर : हिसार में दूसरे दिन मिला एक और संक्रमित

हिसार,
जिले में लगातार दूसरे दिन एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है। हिसार की एमसी कॉलोनी में अपने परिजनों के पास उक्त व्यक्ति को कोरोना की पुष्टि होने के बाद अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है। जिलेे का यह चौथा मामला है जबकि कुल एक्टिव केस दो हैं।
कोरोना मुक्त हो चुके हिसार जिले में लगातार दो दिनों में दो पॉजिटिव केस मिलने व अब तक कुल चार केस सामने आाने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सकते में हैं। रविवार सुबह सामने आए ताजा मामले के बाद यहां की एमसी कॉलोनी में एक बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुलिस लगा दी गई है और दुकानें बंद है। हालांकि क्षेेत्र में शनिवार शाम से ही चर्चा थी कि एक केस और कोरोना पॉजिटिव मिला है लेकिन तब तक स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की थी। दोपहर को पूरी जानकारी सामने आई, जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विभाग अब उक्त व्यक्ति के परिजनों व नजदीकी रिश्तेदारों के सैंपल भी जांचेगा।
रविवार सुबह सामने आए इस केस के साथ ही जिले में कोरोना के चार मामले हो चुके हैं। इनमें से एक महिला ठीक होकर घर लौट चुकी है जबकि दूसरे बुजुर्ग की कोरोना से ठीक होने के बाद किडनी फेल होने से मौत हो गई। हालांकि प्रशासन नेे उक्त बुजुर्ग को कोरोना पॉजिटिव मानकर ही उसका अंतिम संस्कार आदि करवाया था। तीसरा मामला शनिवार को आदमपुर खंड के गांव दड़ौली में आया, जहां गाजियाबाद से आया गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला, जिसके बाद गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया और पुलिस तैनात है। युवक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है और उसके परिजनों की चिकित्सीय जांच जारी है। चौथा मामला रविवार सुबह पुष्ट हुआ जब, एमसी कॉलोनी के 60 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया।
जिले में लगातार सामने आ रहे मामलों के बाद प्रशासनिक, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गश्त बढ़ा दी है। प्रशासन ने अपील की है कि लोग घरों से न निकलें और ऐहतियात बरतें।

Related posts

कोरोना के दौरान बढ़ी औषधीय पौधों की महत्ता, आम आदमी को हो जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना महामारी की आड़ में कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही सरकार : यूनियन

युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अपने घरों के छत पर भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी व दाना रखे : अखिल गर्ग