सीएमओ डॉ. रत्ना भारती करेंगी शुभारंभ
हिसार,
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 26 सितंबर को डाबड़ा चौक स्थित सारस्वत अस्पताल में वैक्सीन शिविर लगाया जाएगा। शिविर का शुभारंभ हिसार की सीएमओ डॉ. रत्ना भारती करेंगी।
सारस्वत हस्पताल के संचालक डॉ. विजय सारस्वत ने बताया कि टीकाकरण शिविर में 18 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग के नागरिकों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक होगा। डॉ. विजय सारस्वत ने बताया कि डॉ. एलएन सारस्वत की स्मृति में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाये जाने वाले इस टीकाकरण शिविर में विभाग के चिकित्सकों द्वारा वैक्सीनेशन किया जाएगा। इससे पूर्व सुबह 9 बजे हवन किया जाएगा तत्पश्चात रिबन काटकर शिविर शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की सुविधा टीकाकरण केंद्र पर ही उपलब्ध रहेगी, इसके लिए इसके लिए नागरिकों को अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल साथ लाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाला हर कोई भोजन या अन्य खाद्य पदार्थ खाकर आए। खाली पेट ना आए। शिविर में नागरिकों को कोविशिल्ड की पहली व दूसरी दोनों डोज लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए सारस्वत अस्पताल के मोबाइल नंबरों 9416489299, 9466204803, 9996894435 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस मौके पर परमेश्वरी सारस्वत, मधुसूदन सारस्वत, डॉ. रेखा पवार, डॉ. सुनीता सारस्वत, कार्तिकेय सारस्वत, अशोक गुप्ता, एडवोकेट राधेश्याम चतुर्वेदी, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. महिपाल मुंजाल, सुरेंद्र पाल वर्तिया, आरसी मिश्रा, दीपक जैन, साहिल, चिराग, ऋषभ, पीयूष आदि व्यवस्था देखेंगे।