हिसार

संक्रमण के कारण विदेशों में फंसे जिला निवासियों की उनके परिजन प्रशासन को दें सूचना

कोविड-19 संक्रमण के चलते विदेशों में फंसे जिला निवासियों की पहचान के लिए नगराधीश नोडल अधिकारी नियुक्त : उपायुक्त

सिरसा,
उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान ने बताया कि जिला सिरसा के ऐसे निवासी जो उच्च शिक्षा या अन्य कार्यों के लिए विदेशों में गए हुए हैं और संक्रमण के चलते वहीं पर रह गए हैं तथा अब वो वापिस आने के इच्छुक हैं। ऐसे व्यक्तियों की पहचान व संख्या एकत्रित कार्य के लिए नगराधीश सिरसा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो विदेशों में कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तथा कार्यरत हैं, संक्रमण के चलते हवाई यात्राओं पर प्रतिबंध होने से वापिस अपने देश नहीं आ सके हैं। ऐसे लोगों को वापिस लाने के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश सरकार कार्य योजना तैयार कर रही है। इसी कड़ी में जिला के ऐसे व्यक्तियों की पहचान व संख्या के कार्यों को सूचीबद्ध किया जाना है। इस कार्य के लिए नगराधीश को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा के ऐसे व्यक्ति जो विदेशों में वर्तमान परिस्थिति के कारण वहां पर फंस गए हैं और अब यहां आने के इच्छुक हैं, ऐसे व्यक्तियों के परिवारजन जोकि सिरसा में हैं, वे अपने परिवार के ऐसे सदस्यों की सूचना 01666-248881 व मोबाइल नम्बर 98027-48848 पर आगामी 27 अप्रैल को सायं 3 बजे तक दें।

Related posts

पशु पकडऩे वाले कर्मचारियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा निगम प्रशासन : निगम आयुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रदेश सरकार का मजदूर विरोधी चेहरा उजागर : महासंघ

निगम अधिकारियों पर अदृश्य शक्ति का दबाव, नहीं हटवा पा रहे कब्जे व अतिक्रमण : महला