सर्वोदय अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर, हरीश भारद्वाज ने किया 34वीं बार रक्तदान
हिसार,
पिछले एक माह से लॉकडाउन के चलते ब्लड बैंक में रक्तदान न होने की वजह से ब्लड बैंकों में रक्त की कमी महसूस की जा रही है। इसी को देखते हुए सर्वोदय अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल के कर्मचारियों से रक्तदान करने की अपील की, जिस पर कर्मचारियों ने पूरे जोश के साथ रक्तदान किया।
सर्वोदय अस्पताल के डायरेेक्टर डाक्टर उमेश कालडा ने इस दौरान हरीश भारद्वाज को सम्मानित किया, जिन्होंने 34वीं बार रक्तदान किया। हिसार पुलिस प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त पहले भी कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर कई बार सम्मानित किए जा चुके हैं। डाक्टर कालडा ने बताया कि अस्पताल में रक्तदान पूरे महीने चलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी आयु 1व से 60 वर्ष हो और वजन 50 किलो से अधिक हो, वह रक्तदान कर सकता है। वह व्यक्ति 3 महीने बाद दोबारा भी रक्तदान कर सकता है।
हरीश भारद्वाज ने बताया कि रक्तदान शिविर में आज पहले दिन 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से शहर के ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी महसूस होने लगी है। किसी मरीज के रिश्तेदार भी रीप्लेस्मेंट में ब्लड भी नहीं दे पा रहे हैं। इसी को देखते हुए सर्वोदय अस्पताल में यह रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में कर्मचारियों ने जैसे इस महामारी के वक्त मरीज़ों की देखभाल की, उसी तरह पूरे जोश के साथ रक्तदान किया। अस्पताल में हर किसी ने इन सभी कोरोना फाइटर को सलाम किया, जो दिन—रात मरीजों की देखभाल के साथ—साथ मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान भी कर रहे हैं।