हिसार

इरफान खान व ऋषि कपूर का शानदार अभिनय हमारी यादों में सदैव रहेगा जीवित : आर.एन. कुश

जवान फिल्म्स प्रोडक्शन ने अभिनेता इरफान खान व ऋषि कपूर के निधन पर जताया शोक

हमारी स्मृतियों में सदैव जीवित रहेेंगे, इरफान खान व ऋषि कपूर : कुश

हिसार,
पिछले दो दिनों में दो दिग्गज अभिनेताओं इरफान खान व ऋषि कपूर का निधन हो जाने पर जवान फिल्म प्रोडक्शन होम ने गहरा शोक व्यक्त किया है। रामनिवास शर्मा कुश निर्माता-निर्देशक व संजय चौहान प्रवक्ता जवान फिल्म प्रोडक्शन होम ने कहा कि दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त व व्यथित परिवारों के साथ जवान फिल्म प्रोडक्शन होम की गहरी सहानुभूति है। अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाने वाले ऋषि कपूर व इरफान खान के निधन से देशभर में व उनके प्रशसंकों में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि अभिनेता इरफान खान ताउम्र एक साधारण व्यक्ति की तरह कठिनाईयों भरा जीवन जीते रहे। फिर भी अपने दमदार अभिनय के बलबूते पूरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास छाप छोड़ गए है। इरफान ने स्लमडॉग मिलेनियर व लाईफ ऑफ पाई जैसी दो ऑस्कर अवॉर्ड विजेता फिल्मों में भी अभिनय किया था। अभिनय क्षेत्र में उनकी कमी सदा देश को खलेगी। इरफान की फिल्में समाज का दर्पण रही है जिनको आमजन ने खूब पसंद भी किया है। वहीं ऋषि कपूर ने ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘बॉबी’, ‘हिना’, ‘बोल राधा बोल’, ‘दो दूनी चार’ आदि फिल्मों में अपने शानदार व सहज अभिनय की छाप छोड़ी। फिल्म इण्डस्ट्री में दोनों दिग्गज अभिनेताओं की कमी हमेशा खलेगी। जवान फिल्म्स प्रोडक्शन तथा उसके बैनर तले बनने वाली फिल्म ‘कानून से डरो’ के सभी कलाकार व पूरी टीम दिवंगत अभिनेताओं को भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके शोक संतप्त परिवारों को यह गहन दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना करती है।

Related posts

हिसार में कोरोना संक्रमिक का आंकड़ा 50 के पार, रविवार को मिले 13 नये मामले

Jeewan Aadhar Editor Desk

साफ नीयत-नीति से काम कर रही दिल्ली व पंजाब सरकार : वीना कतीरा

Jeewan Aadhar Editor Desk

महादेव नंदीशाला बरवाला में गोवंश की हालत में हुआ सुधार