हिसार

27 साल की सेवा के बाद जनसंपर्क विभाग ने चालक भीम सिंह को दी भावभीनी सेवानिवृति विदाई

हिसार,
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग में चालक के पद पर कार्यरत भीम सिंह आज 27 साल 8 माह की सेवा के बाद सेवानिवृत हुए। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज एक सादे कार्यक्रम में उन्हें भावभीनी विदाई दी।
डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी ने बताया कि भीम सिंह ने 18 अगस्त 1992 को विभाग में चालक के पद पर कार्य शुरू किया था। अपनी 27 साल से अधिक की नौकरी के दौरान उन्होंने नारनौल, चंडीगढ़, रोहतक व हिसार में अपनी सेवाएं दीं। भीम सिंह पिछले 10 साल से हिसार कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने भीम सिंह को स्मृति चिह्नï भेंट किया व उनके स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना करते हुए उन्हें सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर भीम सिंह के पुत्र विजेंद्र सिंह, दामाद रविंद्र व अशोक कुमार, एआईपीआरओ सत्यपाल सिंह, डीआई वीरेंद्र शर्मा, आईसीए राजकुमार, लेखाकार सतीश कुमार सहित कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

Related posts

किसान सभा का धरना 129वें दिन भी जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

नई सब्जीमंडी से एक क्विंटल 35 किलोग्राम पॉलीथिन किया जब्त

किसान टिड्डी दल से घबराएं नहीं, प्रशासन की टीमें मुस्तैद, किसान भी सतर्क रहें : उपायुक्त