हिसार

हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिये स़्त्री आर्य समाज डोगरान मोहल्ला नेे मेयर गौतम सरदाना को सौंपा 51000 का चैक

हिसार,
कोरोना संकट के समय में शहरवासी जनसेवा में लगे हुए है। वहीं कोरोना की लड़ाई में हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में धनराशि दे रहे हैं। वीरवार को स़्त्री आर्य समाज डोगरान मोहल्ला के प्रधान सिम्मी काठपाल व उनकी टीम ने हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के लिए 51000 चैक मेयर गौतम सरदाना को सौंपा। मेयर गौतम सरदाना ने स़्त्री आर्य समाज डोगरान मोहल्ला के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। इस दौरान राजकुमार बजाज व पूर्व पार्षद पंकज दीवान मौजूद रहे। मेयर गौतम सरदाना ने स़्त्री आर्य समाज डोगरान मोहल्ला का आभार जताया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय में सामाजिक, धार्मिंक व व्यापारिक सस्थाएं जनसेवा में लगी हुई है। कोरोना संक्रमण के समय में प्रत्येक शहरवासी का फर्ज बनता है िकवह स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन का पालन करें। सभी अपने घरों में रहे और आवश्यक कार्य के लिये घरों से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग करें।
स़्त्री आर्य समाज डोगरान मोहल्ला की प्रधान सिम्मी काठपाल ने कहा कि पूरा प्रदेश आज कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहा हैं । प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने फैले, इसलिये हमारे कोरोना योद्धा दिन रात लगे हुए है। कोरोना संकट के समय प्रत्येक प्रदेशवासी का फर्ज बनता है कि हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अपना सहयोग दें। काठपाल ने कहा कि स़्त्री आर्य समाज की ओर से एक हजार मास्क व 100 राशन की किट वितरित की जाएगी। इस अवसर पर राकेश काठपाल, सीमा मल्होत्रा, योगिता राज्पाल, उषा मदान, शांति देवी, विशनदेवी, सुदेश सरदाना, आचार्य लाल देव, सुरेश मदान, विनय मल्होत्रा, वंदना, अमन काठपाल, लोकेश, वीणा आदि मौजूद रहे।

Related posts

जेजेपी नेता व पूर्व विधायक पूर्ण सिंह डाबड़ा का कोरोना से निधन

Jeewan Aadhar Editor Desk

‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से गूंज उठा आदमपुर

दुकानदारों से चंदा एकत्रित कर युवाओं ने डलवाया चारा