हिसार

आदमपुर : पेपर लीक मामले में राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

आदमपुर,
आदमपुर में युवाओं द्वारा पेपर लीक के मामले में दोषियों व हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के अधिकारियों एवं हरियाणा सरकार पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए केस दर्ज करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन देने आए रवि आजाद, नरषोत्तम बिश्नोई, ओमविष्णु बैनीवाल, अमित मूंड, दलीप सिंह, पंकज, मोहित गोदारा, अंकित, केडी अग्रोहा, गरुवा खैरमपुर, राहुल, विकास, सतपाल, वजीर, भीम, मोनू, रवि, विनोद, धीरज, विजय, दीपक, कुलदीप, रोहित, संदीप, राहुल आदि ने कहा कि इस सरकार में लगभग हर बार पेपर लीक हो जाते हैं जिससे युवाओं में भारी आक्रोश है। पहले से ही बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं पर यह दोहरी मार है।

युवाओं ने प्रदेश सरकार से नौकरियों में कुल रिक्तियों पर श्वेत पत्र जारी करने, पेपर लीक मामले की जांच कहां तक पहुंची इसका ब्यौरा देने, परीक्षा केंद्र की नीति बनाकर संबंधित जिले में ही परीक्षा केंद्र बनाए जाने, किस विभाग में कितनी सीटें खाली है इनमें कुल पद संख्या का ब्यौरा सार्वजनिक करने, हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज से पेपर लीक मामले की जांच करवाने, पेपर रद्द होने पर विद्यार्थियों की तैयारी व परिवहन आदि पर हुए खर्चों का मुआवजा देने तथा एक प्रतियोगी परीक्षा समिति का गठन करके उसमें विषय विशेषज्ञ शामिल हो जो यह तय करें कि किसी प्रकार के विभाग की नौकरी में संबंधित विभाग के प्रश्न ही पूछे जाएं आदि की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में प्रदेश के राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।


https://youtu.be/vaoKNN8hUrY

Related posts

दो होनहार युवाओं को पढ़ते हुए मिली जॉब

आदमपुर : छात्रा को धमकी देकर गंदी बात करने व जबरन संबंध बनाने की बात कहने पर मामला दर्ज

2022 तक हर व्यक्ति के सिर पर होगी छत—सीएम मनोहर लाल